पोखर में डूबने से एक की मौत
शंकर जी विजयीपुर गोपालगंज
विजयीपुर थाना क्षेत्र के नवतन पंचायत स्थित दिघवा सरेया गांव के पोखर में एक आदमी की डूबने से मौत हो गई,मृतक ओमप्रकाश (गुलगुल) मिश्र पिता दुर्गा मिश्र बताया जा रहा है, इस पोखर का हाल फ़िलहाल सुंदरीकरण किया गया था, लोगों के अनुसार पोखर के किनारे खेत में गए हुए थे तभी अचानक गहरे पानी में चले गए,जिससे उनकी मृत्यु हो गई, स्थानीय लोगों द्वारा 112 नंबर से मदद मांगी गई लेकिन कोई मदद नहीं मिला करीब दो घंटे स्थानीय लोगों द्वारा काफी खोजबीन करने पर शव को बरामद किया गया,शव को देखते ही परिवार मे मातम छा गया।
1588020cookie-checkपोखर में डूबने से एक की मौत
More Stories
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली