पक्षियों के शौच के गंदगी से परेशान हेड मास्टर ने कटवा दी पीपल की डाल
छोटे छोटे बच्चे थे बदबू से परेशान , पक्षियों के शौच के गंदगी से बीमारी बढ़ने का था खतरा- हेडमास्टर
अमिट रेखा बघौचघाट, देवरिया।। बघौचघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुरार छापर के प्राथमिक विद्यालय के आंगन में एक पीपल का पेड़ था जिस पर सैकड़ों बकुलो ने अपना घोंसला बनाया था। बकुलो के सैकड़ो बच्चे जब शौच करते थे तो नीचे गिर कर जमीन पर आता था। विद्यालय में बच्चे पढ़ते है। वहां दुर्गंध आता है। जिसको देखते हुए प्रधानाध्यापक ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से अपनी समस्या बताई इस पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने कहा ठीक है समय आएगा तो हम बताएंगे। कुछ समय बीत गया ग्राम प्रधान कुछ नही बोले। प्राप्त सूचना के अनुसार विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने अपने गांव से मजदूर बुलाकर पीपल के पेड़ को ऊपर से कटवा दिया। सैकड़ो बकुले के बच्चे जमीन पर गिर पड़े और वह मर गए। इसकी जानकारी जंगल में आग की तरफ फैल गई। गांव के लोग एकत्र हो गए। गाव वालो के सूचना पर खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्र पहुंचे। उन्होंने प्रश्न पूछे जाने पर कहा कि घटना की जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी गई है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस जांच कर रही है। हेड मास्टर गंदगी के कारण पेड़ की डाली को कटवा दिए। इसीक्रम में मुलाकात के दौरान प्रश्न पूछे जाने पर विद्यालय के हेड मास्टर ने बताया कि महोदय गंदगी बहुत हो रही थी। बच्चो में बीमारी का खतरा बढ़ रहा था , हमने फारेस्ट विभाग से नही पूछ कर कटवाया यही मेरी गलती है। अब बच्चो के जीवन और भविष्य के लिए जो सजा मुझ मिल जाय मैं गले लगा लूंगा।
More Stories
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा देवरिया की मासिक बैठक संपन्न
साइकिल से कॉलेज जा रही छात्रा को बाइक ने मारी टक्कर,गंभीर