अमिट रेखा/निखिल कुमार/ स्वतंत्र/कसया कुशीनगर
मृत देख स्वयं जितेंद्र कुशवाहा जहर खाया
राखी के धागा के त महिमा अपार बा एहू से बढ़कर भैया बहिनी के प्यार बा –
रबिवार के दिन भाई के बाह में राखी बांध कर कल शाम लौटी पत्नी को सौहर ने बीबी समेत तीन बच्चो को गला काट कर मौत के घात उतार दिया आज सुवह जब सास घर का दरवाजा खुला नहीं पाई तो घर में घुसकर देखा तो सन्नाटा देख बहू समेत तीनो बच्चो का सर खून से लदफद सभी की धारधार हथियार से गला रेत दिया गया था। ग्रामीण देख भौचक्क रह गए एवं क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुवा है।
मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र के गांव कुड़वा दिलीपनगर के गुर्मियां टोला निवासी जितेंद्र कुशवाहा के घर सन्नाटा देख जब युवक की माँ घर का दरवाजा खुला नहीं पाई उसके घर से कोई आवाज और कोई उठा नहीं तो आकर दरवाजा खटखटाया और अगल-बगल के लोगों को बुलाया तो लोगों ने खिड़की से झांक कर देखा तो घर में खून के छींटे पड़े हुए मिले तब यह देखकर लोगों ने दरवाजा तोड़ा और देखकर दंग रह गए मौके पर 32 वर्षीय लीलावती, आठ वर्षीय आकाश, पाच वर्षीय विकास ढाई वर्षीय निखिल का शव पड़ा हुआ था। सभी की धारधार हथियार से गला रेत दिया गया था। दूसरी तरफ जितेंद्र जहर खाने के बाद बेहोशी की अवस्था में पड़ा था। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। कसया थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने घटना पर पहुच कर जितेंद्र को जिला अस्पताल भेजा। जहा जितेंद्र की हालत नाजुक बनी हुई है सुत्रो से मिलि जानकारी के मुतबिक रबिवार के दिन उक्त पत्नि अपने मैके माधोपुर सेखवनिया राखी बाधने गयी थी और कल शाम अपने पति के साथ घर वापस आयी थी जो राजगीर का काम करता था और दारू पीकर आए दिन बच्चों और पत्नी से झगड़ा करता और मारता पीटता रहता था
More Stories
भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ