June 24, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

पिस्टल सटाकर बाइक और पाच हजार लूटे

सत्य प्रकाश यादव

ब्यूरो गोरखपुर।

उनवल खजनी थाना क्षेत्र के डूमरघाट के आगे कुटिया के पास दो बदमाशों ने बाइक सवार युवक शनिवार की रात लिफ्ट के बहाने से रोका । युवक के रुकते ही बदमाशों ने उस पर पिस्टल तान कर जानमाल की धमकी देते हुए उसके पास मौजूद ₹5000 नगदी और बाइक लूटकर फरार हो गए। नगर पंचायत उनवल निवासी राहुल शर्मा पुत्र स्वर्गी रामवृक्ष शर्मा गोरखपुर शहर स्थित नीलांश कंपनी में नौकरी करता है। शनिवार को कार्यस्थल से छूटने के बाद वह अपनी बाइक से घर जा रहा था। रात 8 बजे के आसपास जैसे ही वह डूमरघाट के आगे कुटिया के पास पहुंचा की दो युवकों ने लिफ्ट देने के बहाने उसे रोका। राहुल के मुताबिक बदमाशों ने उस पर पिस्टल तान दी। मारपीट कर जेब की तलाशी ली जेब में मौजूद पाच हजार रूपए नगदी और बाइक लूट कर फरार हो गये। लूट की सूचना पर खजनी थाना अध्यक्ष मृत्युंजय राय, उनवल चौकी इंचार्ज सुनील कुमार कश्यप, महुआ डाबर चौकी इंचार्ज श्री भगवान चौधरी मौके पर पहुंचकर जांच की।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com