अमिट रेखा सुनील पांडेयब्यूरो महराजगंज
उपजिलाधिकारी राजेश जायसवाल एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना परिसर में आज एसडीएम राजेश जयसवाल व पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में आगामी त्योहार होली शबएबरात को लेकर पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई जिसमें दोनों समुदाय के लोगों को आपस में मिल-जुल कर त्योहार मनाये जाने की अपील की गई और साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस को ततत्काल सूचना देने की बात कही गई ।और दोनों समुदाय के लोगों से उनकी समस्या को भी जाना गया ।वही बीतेदिनों कोल्हुई कस्बे में स्थित सना ज्वेलर्स की दुकान में नकब लगाकर चोरी के खुलासे को लेकर निवर्तमान प्रधान मनोज सिंह द्वारा कोल्हुई पुलिस का स्वागत किया गया और 11 हजार का नगद इनाम भी दिया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्रा ने बताया की फरेंदा सर्किल क्षेत्र के चारों थानों पर पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई और दोनों समुदाय को आसप में मिल-जुल कर आगामी त्योहार मनाया जाने की बात कही गई। इस मौके पर थाध्यक्ष राम सहाय चौहान,एसआई गुलाब यादव, एसआई भगवान बकख्स, सेराज अहमद, फिरोज खान, दीनानाथ शर्मा, दीलीप वर्मा, इसराईल खान, अफरोज खान, सरवरे आलम, राजमन प्रसाद, मौलाना बरकत हुसैन सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
पीस कमेटी की हुई बैठक,आगमी त्योहारों को शान्ति पूर्वक मनायें जाने की गई अपील
485600cookie-checkपीस कमेटी की हुई बैठक,आगमी त्योहारों को शान्ति पूर्वक मनायें जाने की गई अपील
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत