September 7, 2024

पेड़ से टकराई स्कॉर्पियो चार घायल

Spread the love


अमिट रेखा मेहरौना लार

लार/लार थाना क्षेत्र के अंतर्गत राम जानकी पर
बभनौली गांव के पास मोटर‌साईकिल सवार को बचा‌ने के लिए स्कार्पियो पेड़ से टकरा गई चार व्यक्ति घायल हो गए आसपास के लोगों की सहायता से घायल व्यक्तियों को लार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां उनका ट्रीटमेंट चल रहा है समाचार लिखे जाने तक घायल व्यक्तियों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार में चल रहा है

62240cookie-checkपेड़ से टकराई स्कॉर्पियो चार घायल