अमिट रेखा /खड्डा /मोहमद आज़म /कुशीनगर
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कुशीनगर के द्वारा पडरौना नगर के जलकल परिसर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल ने किया। शिविर में पडरौना नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ० अरूण कुमार गौतम, डॉ० अजय शुक्ला, डॉ० राजीव कुमार मिश्र, डॉ० संदीप अरूण श्रीवास्तव, डॉ० देवशरण सिंह, डॉ० विकास गुप्ता, डॉ० एके सिंह, डॉ० अभिषेक शुक्ला, डॉ० मनोज सिंह गौड़, डॉ० शुभदा सिंह, डॉ० वैभव ज्योति श्रीवास्तव, डॉ० बलिराम मणि त्रिपाठी, डॉ० वैभव गौतम ने भाग लेकर मरीजों की जांच किया। अनुष्का पैथलाजी के द्वारा नि: शुल्क सुगर की जांच की गयी। सभी चिकित्सको को नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल व ग्रापए के प्रान्तीय सदस्य ओमप्रकाश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष ग्रापए शैलेश कुमार उपाध्याय ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मनीष जायसवाल ने कहा कि चिकित्सा शिविर का आयोजन करना पुन्य का कार्य हैं। अन्त में जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार उपाध्याय ने आगन्तुक चिकित्सको के प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर प्रान्तीय प्रतिनिधि प्रभुनाथ गुप्ता, मंडलीय सदस्य सुरेन्द्र तिवारी, अजय सिंह, जिला महासचिव मोहन पाण्डेय, राजेश शुक्ल, कोषाध्यक्ष सतीशचन्द्र दूबे, सुमन्त दूबे, उपाध्यक्ष सुरेन्द्रनाथ राय, मंत्री अमरनाथ पाण्डेय, तहसील अध्यक्ष पडरौना हरिशकंर चौबे, कसया कृष्णमोहन पाण्डेय, तमकुही पारसनाथ पाण्डेय, कप्तानगंज अभिषेक पाण्डेय, तमकुही प्रभारी मनोज मिश्र, अशोक सिंह, मनोज कुमार शुक्ल, चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी संगम पाण्डेय, अंजनी सिंह, शैलेश बंटी, अखिलेश तिवारी, नथुनी चौबे, रजनीश मिश्र, मो० असलम, ओमप्रकाश पाण्डेय, गोविन्द प्रसाद रौनियार, ऋषिकान्त मिश्र, प्रवीण शाही, ओमप्रकाश पाण्डेय, दुर्गादयाल तिवारी आदि उपस्थित रहें।
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं अमिट रेखा…
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखो रूपये…