पौधारोपण कार्यक्रम में रोटरी क्लब कुशीनगर एवं देवघर का संयुक्त योगदान
अमिट रेखा / जगदीश सिंह /सुकरौली कुशीनगर
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में योगदान देने हेतु शनिवार को रोटरी क्लब कुशीनगर (मंडल 3120) और रोटरी क्लब देवघर (मंडल 3250) ने संयुक्त रूप से एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम होटल ताज आकाश, देवघर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में रोटरी क्लब कुशीनगर के सचिव अजय सिंह, सह सचिव अखिलेश शर्मा और निदेशक डॉ. जेके पटेल ने अपनी भागीदारी दर्ज की।वहीं रोटरी क्लब देवघर, झारखंड मंडल 3250 के अध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी एवं सदस्य आनंद कुमार शाह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने मिलकर कई पौधे लगाए और स्थानीय लोगों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया।
इस अवसर पर सचिव अजय सिंह ने कहा, “पेड़-पौधे हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, और उनका संरक्षण हर नागरिक की जिम्मेदारी है। रोटरी क्लब का यह प्रयास समाज को जागरूक करने और पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने का एक कदम है।”रोटरी क्लब देवघर के अध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “हम सभी को अपने आसपास पौधारोपण करना चाहिए और अपनी आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण देना चाहिए।”
कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित सदस्यों ने पौधों की देखभाल और संरक्षण की शपथ ली।
गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…
खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…
बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…
बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…