September 8, 2024

पानी की निकासी को रोक कर पूरे ग्राम सभा के लोगों को किया जा रहा है परेशान

Spread the love

खड्डा उप जिला अधिकारी का आदेशों का पालन नहीं करती खड्डा पुलिस

ग्राम सभा सामूहिक नाली एक व्यक्ति का है कब्जा

अमिट रेखा/ अजय तिवारी/ नेबुआ नौरंगिया

कुशीनगर के तहसील खड्डा के अंतर्गत ग्रामसभा गुलरिया में हरिश्चंद्र पुत्र गोविंद नामी ब्यक्ति के द्वारा पीडब्ल्यूडी के जमीन पर कब्जा करते हुए ग्राम सभा के पानी को अपने घर के सामने से निकलने से रोकने पर ग्राम सभा के अंदर एक नया विवाद उत्पन्न हो गया है उप जिलाधिकारी खड्डा के द्वारा यह आदेश किया गया है कि पुलिस प्रशासन के द्वारा पानी की निकासी मे उत्पन्न विवाद को खत्म करके पानी की निकासी कराया जाए मगर पुलिस के द्वारा आरोपित व्यक्ति के साथ नरमी बरतते हुए अभी तक मामले को वैसे ही छोड़ा गया है इधर पूरा ग्राम सभा के लोग हरिश्चंद्र नामी व्यक्ति से परेशान हैं। ग्राम सभा के लोगों ने यह बताया कि ग्राम सभा के सम्मानित लोगों की उपस्थिति में पंचायत बैठी जिसमें हरिश्चंद्र पंच के बातों से सहमत होकर दस्तखत भी किया लेकिन घर जाने के बाद उसे मालूम हुआ कि उसकी मां इस पंचायत से सहमत नहीं है तो उसने अपनी मां से नाराजगी जताते हुए जहर भी खा लिया और पूरे ग्राम सभा के लोगों को डराने के लिए और धमकाने के लिएरकतें करने लगा ताकि ग्राम सभा के लोग डर जाएं औरताकि ग्रामसभा के लोग डर जाएं और पंच नामे को खारिज कर दें।
वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विपिन ओझा का कहना है कि हरिश्चंद्र नामी व्यक्ति के द्वारा पूरे ग्राम सभा के लोगों को परेशान किया जा रहा है लोगों ने यह भी बताया कि जिस व्यक्ति के द्वारा यहां पर पानी की निकासी रोका गया है वह व्यक्ति पहले किसी और ग्राम सभा में निवास करता था वहां भी इसी तरह का विवाद उत्पन्न करके ग्राम सभा में विवाद पैदा किया था आखिर में ग्रामसभा छोड़कर यहां आकर बसा और यहां भी विवाद उत्पन्न किया है अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन इसमें क्या कार्रवाई करती कि
क्योंकि हकीकत यही है कि अगर पुलिस इस मामले में सख्ती बरती होते और पूरे ग्राम सभा के लोगों का साथ दी होती तो आज यह मामला उत्पन्न नहीं हुआ होता और खड्डा थाने की पुलिस इस मामले में अगर दखल अंदाजी दे कर क्योंकि हकीकत यही है कि अगर पुलिस इस मामले में सख्ती बरती होते और पूरे ग्राम सभा के लोगों का साथ दी होती तो आज यह मामला उत्पन्न नहीं हुआ होता और खड्डा थाने की पुलिस इस मामले में अगर दखल अंदाजी देकर इस मामले को वही दबा दी होती तो आज इस तरह से जहर खुरानी जैसा मामला सामने नहीं आता।इस दौरान जितेन्द्र यादव, रामप्रताप तिवारी, मनीष पांडेय अफजल अंसारी राजू गुप्ता, कलाम अंसारी औरंगजेब जियाहक अंसारी, शत्रुध्न तिवारी अखिलेश तिवारी श्रीनिवास प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे

126230cookie-checkपानी की निकासी को रोक कर पूरे ग्राम सभा के लोगों को किया जा रहा है परेशान