हिंदी न्यूज़
शक्ति ओम सिंह-ब्यूरो गोरखपुर विकास खण्ड खजनी में पंचायती चुनाव पर नामंकन कार्य दूसरे दिन बड़े भीड़ के बीच प्रारम्भ हुआ । खजनी ब्लाक पर खजनी सीओ इंदु प्रभा सिंह के कुशल मार्ग दर्शन में थानाध्यक्ष मृत्यंजय राय रोड पर मार्च करते नजर आ रहे है । ब्लाक के 200 मीटर की दूरी पर दो बैरियर बनाये गए है । जहां फोर्स तैनात है ,जहां जलूस लेकर आ रहे भावी प्रत्यासियो का जत्था रोक दिया जा रहा है । ब्लाक गेट पर एसएसआई प्रद्दुम्न सिंह उपनिरीक्षक शतीस कुमार कांस्ट्रेबल कमल कुमार शुक्ल ,अनुराग यादव ,महिला कांस्ट्रेबल दीपिका सिंह मुस्तैद है । सभी प्रत्यासियो व प्रस्तावकों व सदस्यों के गहन चेकिंग की जा रही है । विकास खण्ड खजनी में शांतिमय माहौल में नामंकन प्रकिया सुबह आठ से प्ररम्भ है , शाम 5 बजे तक नामांकन होना है । आज अंतिम दिन नामांकन के दौरान रोड़ पर चहल पहल सर्वाधिक है । पुलिस सक्रियता के वजह से नामांकन स्थली से 200 की दूरी पर शान्ति मौहाल बना हुआ है । जिससे सुचारू रूप से नामांकन प्रक्रिया की जा रही है ।Attachments area