December 22, 2024

पंचायत चुनाव के लिए ये बनाए गए मतगणना केंद्र

Spread the love


अमिट रेखा भटनी देवरिया

देवरिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विकास खंडवार मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इसमें विकास खंड
देसही देवरिया में ठाकुर प्रसाद राव गणतंत्र इंटर कालेज, भाटपाररानी में बाबा राघवदास कृषक इंटर कालेज, देवरिया सदर महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज, सलेमपुर में बापू इंटर कालेज, भागलपुर में बीजीएम इंटर कालेज, बरहज में हर्षचंद्र इंटरमीडिएट कालेज, बनकटा में स्व. बब्बन सिंह इंटर कालेज रतसिया कोठी, लार में स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज मठलार, बैतालपुर में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय औराचौरी, गौरीबाजार में चंद्रशेखर आजाद इंटर कालेज देवगांव, भलुअनी में अभयनंदन शिक्षण संस्थान, शिवधरिया, रुद्रपुर में सतासी इंटर कालेज, पथरदेवा में महाराणा प्रताप इंटर कालेज कुुर्मीपट्टी, रामपुर कारखाना में अशोक इंटर कालेज, भटनी में सुभाष इंटर कालेज तथा तरकुलवा में शहीद रामचंद्र इंटरमीडिएट कालेज, बसंतपुर धुसी को मतगणना केंद्र बनाया गया है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतगणना के लिए विद्यालयों को केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया है। बोर्ड परीक्षा को देखते हुए डीआईओएस को निर्देश दिया गया है कि बोर्ड परीक्षा के लिए चिह्नित परीक्षा केंद्रों से मिलान कर लें कि कोई विद्यालय परीक्षा केंद्र के रूप में चिह्नित तो नहीं किया गया है, इसकी सूचना शीघ्र उपलब्ध कराएं। -शिव शरणप्पा जीएन, सीडीओ/प्रभारी अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय पंचायत एवं नगरीय निकाय।

44040cookie-checkपंचायत चुनाव के लिए ये बनाए गए मतगणना केंद्र