ओवररेटिंग और कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध प्रशासन सख्त, तीन दुकानें सील।
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज, 24 नवम्बर 2021, आज जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा खाद व बीज के बिक्री केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान एसडीएम फरेंदा व जिला कृषि अधिकारी द्वारा बड़ी कार्यवाही की गयी। एसडीएम फरेंदा की जाँच में वरातगाड़ा के रेहरा चौराहा पर स्थित आर०के. कृषि केंद्र पर निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर डीएपी बिक्री की बात सामने आयी। उक्त केंद्र पर किसान मोलई पासवान ने बताया कि उसको ₹ 1300 में खाद की बिक्री की गयी। इस पर एस.डी.एम. फरेंदा द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए दुकान को सील कर दिया गया और जिला कृषि अधिकारी को उचित वैधानिक कारवाही हेतु पत्र लिखा गया। इसी क्रम जिला कृषि अधिकारी ने निचलौल तहसील में निरीक्षण के दौरान दो दुकानों अंसारी बीज भंडार और अग्रहरी बीज भंडार पर निर्धारित कीमत से अधिक मूल्य पर डीएपी बिक्री के मामले पकड़े। दोनों दुकानों के पास खाद बिक्री का लाइसेंस न होने की बात भी जांच में सामने आई। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि दोनों दुकानों को सील कर दिया गया है। इस संदर्भ में आख्या जिलाधिकारी को प्रस्तुत की जा रही है और इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी विक्रेता किसान से खेतबही और आधार लेकर ही पॉस मशीन के माध्यम से बिक्री करें और स्टॉक रजिस्टर को अद्यतन रखे। यदि स्टॉक रजिस्टर और बिक्री रजिस्टर में अंतर पाया जाता है, तो लाईसेंस निरस्तीकरण के अतिरिक्त अन्य कठोर कार्यवाहियां भी उनके विरुद्ध की जायेंगी।
More Stories
भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ