कंपोजिट विद्यालय भगवानपुर के छात्रों का रहा दबदबा
– राकेश निषाद व बंधन चौहान बने चैंपियन
– 28 सितंबर को होगी ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता, सफल छात्र करेंगे प्रतिभाग
दुदही विकास खंड में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के प्रारंभिक चरण का शुभारंभ सोमवार को धर्मपुर पर्वत न्याय पंचायत की न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता के साथ हुआ। न्याय पंचायत के कंपोजिट विद्यालय भगवानपुर में आयोजित प्रतियोगिता में इसी विद्यालय के छात्रों का दबदबा रहा। राकेश निषाद व बंधन चौहान क्रमशः बालक व बालिका वर्ग में चैंपियन घोषित किए गए। इस प्रतियोगिता के सफल छात्र आगामी 28 सितंबर को गौरीश्रीराम के माधोपुर स्थित खेल मैदान में आयोजित होने वाले ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
बीईओ डा. प्रभात चंद राय के संयोजकत्व, नोडल प्रभारी बालकृष्ण की अध्यक्षता व ब्लाक व्यायाम शिक्षक अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में सहायक अध्यापक राजेश यादव, खेल अनुदेशक रवीश कुमार, अमित कन्नौजिया, व पुण्य प्रकाश गिरी की देखरेख में प्रतियोगिता संपन्न हुई। जूनियर स्तर दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग के 600 मीटर व 400 मीटर मे भगवानपुर के राकेश निषाद, 200 मीटर व 100 मीटर में यहीं के अनीस उर्फ अनूप चौहान प्रथम रहे। बालिका वर्ग मे भगवानपुर की बंधन 600 मीटर व 100 मीटर, सजरुन 200 मीटर व 400 मीटर में प्रथम रहीं। प्राथमिक स्तर के बालक वर्ग के 400 मीटर व 200 मीटर में संविलयन भगवान असलम, 100 मीटर में बंगरा के अंकित व 50 मीटर में असलम प्रथम रहे। बालिका वर्ग के 400 मीटर व 200 मीटर में भगवानपुर की अन्नू व 100 मीटर व 50 मीटर में इसी विद्यालय की मधु प्रथम रहीं। लंबी कूद के जूनियर स्तर बालक वर्ग में भगवानपुर के रविकिशन, बालिका वर्ग में खुशबू, प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में असलम व बालिका वर्ग में अन्नू प्रथम रहे। ऊंची कूद के जूनियर स्तर बालक वर्ग में भगवानपुर के राकेश, बालिका वर्ग में बंधन प्रथम रहे। श्रुतलेख व सुलेख प्रतियोगिता में भगवानपुर की निभा अव्वल रही। खोखो के जूनियर स्तर बालक व बालिका तथा प्राथमिक स्तर बालक व बालिका चारों में कंपोजिट विद्यालय भगवानपुर की टीम विजेता रही। कबड्डी के जूनियर स्तर बालक व बालिका तथा प्राथमिक स्तर बालक बालिका वर्ग में बंगरा रामबक्स राय की टीम ने क्लीन स्वीप किया।
इस दौरान प्रधानाध्यापक विमलेश प्रताप सिंह, धनन्जय मिश्र, वसंत शर्मा, नन्हे प्रसाद, ब्रजेश सिंह, नीतू यादव, अनिता कुशवाहा, सुनीता मल्ल, नजीर आलम, अरविंद कुमार, सतीश पटेल, दीनानाथ यादव, मुनेंद्र सिंह, वृजेंद्र सिंह, योगेंद्र शर्मा, विवेक गुप्ता आदि शिक्षक मौजूद रहे।
More Stories
भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ