अमिट-रेखा, गोविन्द कुमार मद्धेशिया
चाफ – कुशीनगर
तमकुहीराज तहसील अंतर्गत नवसृजीत नगर पंचायत दुदही में आये दिनों बिजली सप्लाई को लेके उपभोक्ता बंधुओ को उमस भरी गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ता है दुदही को नगर पंचायत का दर्जा मिले लगभग दो वर्ष पुरे हो चुके परन्तु नगरी वद्युत सप्लाई के तहत अभी भी दुदही वंचित है इस समस्या को ध्यान देते हुए व्यापार मण्डल दुदही के व्यापारीयों की टोली ने अधिशाषी अभियंता विद्युत बितरण खण्ड सेवरही को पत्रक के माध्यम से अवगत कराया और साथ ही दुदही नगर में जर्ज़र पड़े तारों के आये दिन टूटने की समस्या से अवगत कराया और नगर पंचायत के अंदर नगरीय विद्युत सप्लाई की मांग को रखा इस क्रम में व्यापार मण्डल अध्यक्ष रामकुमार जायसवाल जी,संरक्षक व्यास गुप्ता जी,कमलेश जायसवाल जी बिंध्याचल मित्तल जी, प्रमोद कुमार गुप्ता जी मुकेश गुप्ता जी आदि मौजूद रहे।