February 19, 2025

नशा मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दूसरे दिन कार्यशाला का आयोजन* 

Spread the love

 

*”नशा मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दूसरे दिन कार्यशाला का आयोजन* 

 

अमिट रेखा/ मृत्युंजय पांडेय/ मेडिकल गोरखपुर

बासुदेव तिवारी सेवा संस्थान द्वारा संचालित ‘पुनर्जन्म ‘ नशा मुक्ति केंद्र ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे “नशामुक्त भारत अभियान” के अन्तर्गत 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न समारोह का आयोजन किया जाना है। समारोह के दूसरे दिन 11 अगस्त 2024 को “विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेताजी सुभाष चंद्र बोस अस्पताल, गोरखपुर के जिला कार्यक्रम प्रबंधक धर्मवीर सिंह जी थे। आपने अपने संबोधन में युवाओं को किसी भी प्रकार के नशे से बचने के लिए आह्वान किया एवं नशे से होने वाले बीमारियों के प्रति भी लोगों को जागरूक किया। आपने कहा कि सतर्क रहकर नशे की विभीषिका से बचा जा सकता है। आपने युवाओं से आवाह्न करते हुए बताया कि अपना चरित्र ऐसा बनाइए कि नशा हेतु आपको कोई आपको बहका न सके। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. उमाशंकर तिवारी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशा हमें शारीरिक रूप से तो खत्म करती ही है साथ ही देश को भी खोखला करती है। युवा किसी भी देश की तस्वीर बदलने की ताकत रखते है लेकिन जिस प्रकार से नशा हमारे समाज में फैल रहा है वो बहुत ही खतरनाक स्थिति की ओर संकेत कर रहा है। जरूरत है हमें समाज से इस बुराई को पूरी तरह से खत्म करने की तभी हमारा भारत देश विकसित देश बन पाएगा और सही अर्थ में हमारा देश तभी स्वतंत्र होगा। कार्यक्रम का संचालन केंद्र के परामर्शदाता संतोष राय ने किया एवं अतिथियों का स्वागत अकबर अली ने किया। आउट रीच एंड ड्रॉप-इन सेंटर के इंचार्ज संजय कुमार ने सभी के प्रति आभार ज्ञापन किया।

कार्यक्रम में नर्स जितेन्द्र एवं राम प्रकाश दुबे इत्यादि उपस्थित रहे

167090cookie-checkनशा मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दूसरे दिन कार्यशाला का आयोजन*