अमिटरेखा-परवेज आलम हतवा भटनी/ देवरिया।भटनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नकहनी चौराहे के समीप चन्द्रशेखर यादव के मकान के पीछे व मिठाई के गोदाम के समीप एक टेम्पू चालक घायल अवस्था में मिला।जिनकी पहचान आनन्द यादव उम्र 42 साल पुत्र स्व रामौतार यादव निवासी नकहनी वार्ड नं 12 नगर पंचायत भटनी के रूप में हुई। बताते चलें कि भटनी में एक तरफ़ होली का त्योहार लोग बड़े धूमधाम से मना रहे थे।चारों तरफ लोग रंग और गुलाल लगा कर एक दूसरे के साथ खुशी मना रहे थे। कि वहीं एक परिवार के घर जब आनन्द यादव की अचानक करीब 2 बजे दोपहर को मौत की खबर पहुँची तो उनके परिवार में कोहराम मच गया। बताते चलें कि मृतक आनन्द यादव टेम्पू चालक था।टेम्पू चलाकर अपना व परिवार के लोगों का भरण पोषण करता था। होली के दिन जब दोपहर तक वो घर नही आया तो उनके परिजनों ने खोज बीन शुरू की,आनन्द यादव एक मिठाई की गोदाम के पीछे घायल अवस्था मे खून से लतपथ पड़ा मिला। परिजन उसे तुरन्त स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र भटनी ले गये, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।जिसकी सूचना पर ही पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई।जब इसकी सूचना परिजनों ने थाना भटनी को दिया तो ततकाल थाना प्रभारी श्याम सुन्दर तिवारी , उप निरीक्षक श्रीप्रकाश जी ,उप निरीक्षक अश्वनी प्रधान जी सहित पुलिसकर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुँचे।और परिजनो से पूछताछ की जिसकी खबर उच्चाधिकारियों को भी हो गयी। कुछ ही देर बाद सी ओ भाटपाररानी और उपजिलाधिकारी सलेमपुर ,और नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ बलराम जायसवाल भी परिजनों के घर पहुँच गये,और पूरे परिवार को ढाँढस बंधाया उसके बाद वहा से पूरी टीम घटना स्थल पर जाकर गहनता से निरीक्षण किया। परिजनों का आरोप है कि मृतक आनन्द यादव की हत्या एक बड़े से ईंट द्वारा उसे कूंच कूंच कर की गयी है। आनन्द यादव करीब सुबह 9 बजे घर से लोगों से होली मिलने निकले थे, उनके जाते ही क़रीब 2 बजे के बाद उनकी मौत की खबर आ गयी।ये कह कर उनके परिवार के लोग छाती पीट पीट कर रोने लगें।पुलिस का कहना है कि इसकी जाँच करने के बाद अपराधी कोई भी हो बक्शा नहीँ जायेगा।बहुत जद्दोजहद करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।देर शाम को घटनास्थल पर फोरेंसिक डिपार्टमेंट के कर्मचारी भी पहुँच कर काफी गहनता से निरीक्षण किया ।और घटना स्थल पर एक बड़ा खून से सने हुवे ईट का कुछ सैम्पल लेकर जांच के लिए ले गये।इस सम्बंध में पुलिस ने देर शाम को कुछ लोगों को पूछताछ करने के सम्बंध में थाने ले गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों द्वारा दिये तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।Attachments area
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं अमिट रेखा…
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखो रूपये…