December 4, 2024

निर्दयी मां ने डेढ़ माह के दूधमुंहे बच्चे को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार

Spread the love

सास थाने जाकर बहू के खिलाफ गुमसुदगी दर्ज कराई ।
अमिट रेखा /ओमप्रकाश कुमार /छितौनी
एक निर्दयी प्रसूता मां ने अपने डेढ़ माह के दूधमुंहे बच्चे को ससुराल में छोड़कर दो अदद गहने तथा एक हजार रुपया घर से चुराकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। सास थाने जाकर बहू के खिलाफ गुमसुदगी दर्ज कराई ।
कुशीनगर जनपद के खड्डा क्षेत्र के एक निर्दयी प्रसूता मां ने अपने डेढ़ माह के दूधमुंहे बच्चे को ससुराल में छोड़कर दो अदद गहने तथा एक हजार सौ रुपया घर से चुराकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। यह मामला हनुमानगंज थाना क्षेत्र के भेड़िहरवा गांव की बताई जाती है।इस संबंध में पीड़िता सास बिंदु देवी ने थाने में तहरीर देकर अपने पुत्र बधू पर चोरी का मुकदमा दर्ज कराने की मांग किया है।बिंदु देवी ने अपने तहरीर में लिखा है कि शुक्रवार 19 नवंबर को दिन में 10:00 बजे के करीब मजदूरी करने घर से बाहर गई थी। इसी दौरान उसकी पुत्र वधू मरजीना उर्फ सीता आर्या ने घर के अंदर पेटी में रखे गए दो अदद गहना तथा ₹1000 चुरा कर भाग गई है। उसकी सास के अनुसार दो युवक बाइक सवार होकर आए थे और वह उसके पुत्र वधू को चोरी के माल के साथ भगा ले गए हैं।उसकी सास ने बताया कि उसके पुत्र कैलाश की शादी 24 अगस्त 2020 को सौरहा बुजुर्ग नेबुआ नौरंगिया थाने के गांव के निवासी मोहम्मद आसीन की लड़की मरजीना से लव मैरिज के बाद नैनी स्थित वेद मंदिर खरकौनी में हुआ था। इसके अलावा न्यायालय में भी शादी रजिस्टर्ड है। इसके बाद उसकी पुत्रवधू उसके घर में रहकर बनाती खाती और खिलाती थी। बीते एक सप्ताह पूर्व मरजीना के पति कैलाश तथा ससुर श्याम सुंदर दोनों बाहर कमाने चले गए। इसी का लाभ उठाते उसके पुत्र वधू डेढ़ माह के दूधमुंहे बच्ची को छोड़कर घर के अंदर रखे नगदी तथा जेवरात चुरा कर अपने प्रेमी के साथ लेकर भाग गई है।

108150cookie-checkनिर्दयी मां ने डेढ़ माह के दूधमुंहे बच्चे को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार