निबन्ध प्रतियोगिता में जूही यादव प्रथम रहीं-
अमिट रेखा दिनेश गुप्ता
तहसील प्रभारी
देवरिया। दिन मंगलवार को सेंट थॉमस स्कूल बैकुंठपुर में हिंदी दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता कराई गई। प्रधानाचार्य एस कुमार ने कहा कि हर वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है व 14 सितम्बर को हिंदी दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत वर्ष 1949 से हुई थी। इसी दिन भारत की संविधान सभा ने हिंदी भाषा को राजभाषा का दर्जा प्रदान किया था। तब से इस भाषा के प्रचार और प्रसार के लिए प्रतिवर्ष 14 सितम्बर को हिंदी दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी। भारत की संविधान सभा ने 14 सितंबर 1949 को भारत गणराज्य की आधिकारिक राजभाषा के रूप में हिंदी को अपनाया गया था। इसे 26 जनवरी 1950 को देश के संविधान द्वारा आधिकारिक रूप में उपयोग करने का विचार स्वीकृति हुआ था।हिन्दी दिवस के निबंध प्रतियोगिता में क्लास 9 और 10 के विद्यार्थी गोविंद गोंड, आर्यन, अंकित जूही , दीपेश , शालू, ,जीनत खान , प्रिया यादव, बसंत कुशवाहा आदि ने भाग लिया । निबंध में प्रथम जूही यादव , द्वितीय गुड़िया शर्मा तृतीय अंतिमा सिंह प्रतिभा यादव और चौथे पर उत्कर्ष पांडे रहे। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक गण रूपेश सर, प्रदीप पांडेय, शाही सर, प्रिंस सर, लोकनाथ सर श्वेता पांडे, ममता यादव रूपाली शाही आदि उपस्थित रहे।
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं अमिट रेखा…
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखो रूपये…