नगर पचायत फाजिलनगरअध्यक्ष ने सुधारा बिजली ब्यवस्था
अमिटरेखा/ हारुनअली/ फाजिलनगर कुशीनगर। विगत कई वर्षों से फाजिलनगर क्षेत्र की बिजली व्यवस्था सुधार के लिए फाजिलनगर की जनता परेशान थी उस बिजली व्यवस्था को दुरुस्त एवं शहरी विद्युत वितरण को 21,30 घंटे कराए जाने पर जनता के सेवक गरीबों के मसीहा नगर पंचायत अध्यक्ष शत्रमर्दन प्रताप शाही को मुंह मीठा करा कर बधाई देते हुए, अध्यक्ष ने कहा कि मेरे प्रिय नगरवासी आप लोग धैर्य बनाए रखिए नगर पंचायत की हर क्षेत्र में सर्वाधिक एवं स्वर्णिक विकास किया जाएगा, बस आप लोगों के उत्साह और भरोसे की आवश्यकता है , अध्यक्ष ने कहा कि विकास विश्वास का वह बीज है, जिसको जितना बोया जाएगा, उतना ही सुंदर और उतना ही बेहतर फलता है,अध्यक्ष को इस कार्य के लिए कोटि-कोटि बधाई दिए l रिकु यादव न.प.स. प्रभारी, आलम, अब्बास शेख,गुड्डू चौहान, अरसद, जावेदअलीआदि
More Stories
कुशीनगर में 3 कलयुगी बेटों ने ईंट से सिर कूंच बाप को उतारा मौत के घाट
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली