नगर पंचायत तमकुही राज प्रशासक भावना सिंह नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया
निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों को दिए आवश्यक निर्देश
अमिटरेखा/कृष्णा यादव तहसील प्रभारी/तमकुही राज /कुशीनगर
नगर पंचायत तमकुही राज कार्यालय पर नवागत पूर्ण रूप से शासन द्वारा नियुक्त प्रशासक/ उप जिलाधिकारी भावना सिंह ने शनिवार के दिन कार्यभार ग्रहण किया तथा नगर पंचायत के अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ नगर पंचायत क्षेत्र स्थित विद्यालय अस्पताल तहसील मुख्यालय सहित तमकुही राज, कोईन्दीगोसाई पट्टी,भटवालिया ,हरिहरपुर क्षेत्र का भ्रमण कर विकास कार्य की जानकारी ली ।भ्रमण के दौरान निरीक्षण करते हुए जो भी कमियां दिखाई दी उसको तुरंत दुरुस्त करने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया तथा आवश्यक निर्देश देते हुए कहां की नगर पंचायत क्षेत्र में जो भी कार्य कराए जा रहे हैं उनकी मानेटर्रीग कार्य करते समय तथा कार्य के बाद की जाए तथा कंप्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से इस चित्र को कम्पोजिट करवाया जाए ।विकास कार्य में अगर कोई बाधा उत्पन्न होती है तो क्षेत्र के लोग सीधे हमसे संपर्क कर बताएं उसका समाधान अतिशीघ्र करा दिया जाएगा चाहे वह पानी की समस्या हो बिजली की समस्या हो नाली की समस्या हो सफाई की समस्या हो आदि सभी जानकारियां सीधे हमारे तक पहुंचाई जाए जैसा कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्य को गति देते हुए पूर्ण कराया जाएगा।
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत