अमिट रेखा दिनेश गुप्ता
तहसील प्रभारी
देवरिया। दिन शनिवार को कोविड़ 19 महामारी के दौरान शासन व प्रशासन के आदेशानुसार लाक डाउन का उलंघन करने वाले दुकानदारों का चालान नगर पंचायत भटनी बाज़ार के ईओ मंगला प्रसाद यादव द्वारा काट कर जुर्माना वसूला गया । जिसमें गुड्डू कुमार पुत्र लाल बाबू किराने की दुकान, राम बाला कुशवाहा पुत्र सूरत कुशवाहा कपड़े की दुकान गांधी चौक में लाक डाउन में खोले हुए थे। उन्हें चालान काटने के साथ भविष्य के लिए चेतवानी भी दी गई की लॉक डाउन में आप दुकान न खोलें वरना कड़ी कार्यवाही की जाएगी।नगर पंचायत भटनी बाजार के लाउडस्पीकर से भी बराबर लाक डाउन के दौरान सभी दुकानें बंदे रखने की हिदायत दी जा रही है।दिन शनिवार को भी नगर पंचायत कर्मी अपने वाहन से ध्वनि विस्तारक यन्त्र से इस सम्बंध में दुकानदारों को सतर्क कर रहे थे।
More Stories
साइकिल से कॉलेज जा रही छात्रा को बाइक ने मारी टक्कर,गंभीर
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित