February 19, 2025

नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर शान्ति पुर्वक हुआ मतदान

Spread the love

नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर शान्ति पुर्वक हुआ मतदान

अमिट रेखा/अजय तिवारी/नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर

कुशीनगर जिले में खड्डा तहसील क्षेत्र में छितैनि नगर निकाय का चुनाव का मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम 06 बजे तक कुल मतदाता 14,589 में 9,589 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था तथा शाम पांच बजे तक का अपडेट रिपोर्ट 65.73 प्रतिशत रहा।
बता दें कि 04 मई नगर निकाय चुनाव का पहले चरण का मतदान हुआ खड्डा नगर में कुल 3 मतदान केंद्र बनाए गए थे सुबह से ही मतदाताओं की अधिक से अधिक संख्या रही अपने-अपने बूथ पर वोटरों की भारी भीड़ देखने को मिली इस बार खड्डा नगर पंचायत मे वोटों का प्रतिशत ऊपर उठा तो वहीं हर केंद्र बूथ संख्याओं पर महिला मतदाताओं का प्रतिशत बढा पुरुष से अधिक इस निकाय चुनाव में महिला मतदाताओं ने अपने मतों को उपयोग किया तो वही नवसृजित नगर पंचायत छितौनी में पहली बार नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव हुआ सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक कुल 18,429 मत में से 10,680 मत पड़े थे जिसका प्रतिशत 57.95% रहा। नगर पंचायत छितौनी में कुल 6 मतदान केंद्र बनाए गए थे। पहली बार छितौनी नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव हो रहा है यहां के मतदाताओं में छितौनी नगर पंचायत होने से चेहरे पर मुस्कान की झलकियां दिखी यहां भी महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा रही। अब तो आने वाला 13 मई को नगर पंचायत खड्डा व छितौनी में किसके सर पर अध्यक्ष का सेहरा बधेंगा यह तो बंद पेटियों में परे वोट तय करेगा। अब 13 मई नगर पंचायत खड्डा नगर पंचायत छितौनी के मतदाताओं को रहेगा अब इंतजार। वही छितौनी नगर पंचायत में देर रात तक वोटिंग का सिलसिला जारी रहा।

140650cookie-checkनगर पंचायत अध्यक्ष पद पर शान्ति पुर्वक हुआ मतदान