ब्यूरो महराजगंज।
आज नगर व विस्तारित क्षेत्र रतन पुर,फरेन्दा खुर्द,बनकटी,मथुरानगर,सिधवार खास,धानीधाला,वार्ड नं 3 विकास नगर,वार्ड नं 1 अम्बेडकर नगर में भिन्न भिन्न पंडालों पर भर्मण के दौरान पहुच कर माता लक्ष्मी का पट्ट खोल कर आशिर्वाद प्राप्त किया। नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल व साथ में सभासद नन्दू पासवान मोनू पाण्डेय अजित चौरसिया टियन पाण्डेय ,पट्टू जायसवाल ,नवीन सोनकर उपस्थित होकर सम्मानित लोग के साथ मान बढाये
नगर अध्यक्ष ने किया भर्मण खोला मूर्तियों का पट्ट

More Stories
विधायक आवास के सामने दुकान को चोरों ने बनाया निशाना
हरेराम त्रिपाठी का पत्नी बदामी देवी सहित सड़क हादसे में निधन
कुशीनगर के सांसद विजय दुबे ने विद्यार्थियों को मेडल ट्रॉफी नगद राशि पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित