अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज
नगर पंचायत आनंद नगर के नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने ग्राम सभा खजुरिया में हो रहे शतचंडी महायज्ञ के दौरान रामलीला मंचन का फीता काटकर उद्घाटन किए व आए हुए सम्मानित ग्राम वासियों को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन किये साथ में उनके साथ में महेश लोहिया सभासद नंदू पासवान प्रधान विंध्याचल वरुण दारा चौधरी सुरेंद्र यादव रमेश पाठक अमरजीत गुप्ता उपस्थित ग्रामवासी मौजूद रहे
369000cookie-checkनगर अध्यक्ष आनंद नगर राजेश जायसवाल ने खजुरिया में शतचंडी महायज्ञ का फीता काटकर उद्घाटन किए
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत