October 12, 2024

नीलगाय की टक्कर से तीन घायल

Spread the love


भाटपाररानी देवरिया स्थानीय थाना क्षेत्र के फुलवरिया

अमिट रेखा संवाददाता भटनी

भाटपार रानी मार्ग पर नीलगाय की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन लोग घायल हो गए । आस-पास मौजूद लोगों ने उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपाररानी पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घायल होने वालों में रियाजुद्दीन 35 पुत्र मोहम्मद अंसारी , इरशाद अहमद 20 पुत्र आस मुहम्मद व विकास 18 पुत्र सुरेश शर्मा निवासीगण टीकमपार शामिल हैं।

11780cookie-checkनीलगाय की टक्कर से तीन घायल