देवरिया।
श्री कल्याण सिंह, पूर्व मुख्य मंत्री, उ० प्र० तथा पूर्व राज्यपाल राजस्थान एवं हिमाचल प्रदेश का निधन गत 21 अगस्त को होने से स्व० श्री सिंह का अन्येष्टि संस्कार 23 अगस्त को सम्पन्न होगा। इसके दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिनांक 23 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश एवं तीन दिन के राजकीय शोक (इस अवधि में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा) की घोषणा की गयी है।
शासनादेश के अनुक्रम में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने निगोशिएबुल एक्ट 1881 की धारा 25 अन्तर्गत जनपद के समस्त राजकीय कार्यालय, समस्त शिक्षण संस्थाए एवं बैंक 23 अगस्त को इस सार्वजनिक अवकाश के दिन पूर्णतया बंद रखने के निर्देश दिए है।
867400cookie-checkनीधन पर 23 अगस्त को जनपद में रहेगा सार्वजनिक अवकाश
More Stories
भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ