Categories: EDITOR A

नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय में घोटाला 33में शौचालय नहीं

Spread the love

नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के 33 परिषदीय विद्यालय में शौचालय नहीं

अमिट रेखा/दिलीप मिश्रा/पिपरा बाजार, कुशीनगर

नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में 176 परिषदीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। इसमें से 33 विद्यालयों में शौचालय नहीं है। 52 विद्यालयों में बिजली कनेक्शन नहीं है। 32 विद्यालयों में चहारदीवारी नहीं है। 62 विद्यालयों में शुद्ध पेयजल का इंतजाम नहीं है। इस कारण विद्यालय में तैनात शिक्षकों और विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती है।
बीते पंचायत चुनाव से पहले प्रशासक के कार्यकाल में मिशन कायाकल्प योजना के तहत प्राथमिक विद्यालयों को व्यवस्थित करने के नाम पर भारी-भरकम राशि खर्च की गई, लेकिन खस्ताहाल विद्यालयों को दरकिनार कर बेहतर भवनों वाले विद्यालयों पर कार्य करा लिया गया। धन की बंदरबांट होने की वजह से क्षेत्र के कई विद्यालय बदहाल पड़े हुए हैं। इससे इसमें पढ़ने वाले विद्यार्थियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामसभा टेढ़ी के प्राथमिक विद्यालय दोकरी का भवन खंडहर होने ही वाला है। इस विद्यालय के फर्श की हालत बदहाल है। स्कूल परिसर में बना शौचालय वर्षों से उपयोग के लायक नहीं है। विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे शौच के लिए खेतों में जाते हैं। विद्यालय में बने गड्ढों में बारिश का पानी भर जाता है। हैंडपंप की स्थिति अच्छी नहीं है। यह विद्यालय तो एक उदाहरण भर है। क्षेत्र के अधिकतर विद्यालयों का ऐसा ही हाल है।
विभाग की तरफ से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 33 विद्यालयों में बनाए गए शौचालय उपयोग के लायक ही नहीं हैं। 62 विद्यालयों में लगे हैंडपंप दूषित पानी दे रहे हैं, लेकिन इनके रीबोर के लिए विभाग की तरफ से कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से बनने वाले स्कूलों की चहारदीवारी की स्थिति चिंताजनक है। क्षेत्र के 60 विद्यालय ऐसे हैं, जिसमें चहारदीवारी बनी ही नहीं है। जिस विद्यालय में चहारदीवारी बनाई गई वह जगह-जगह से क्षतिग्रस्त है। 52 परिषदीय स्कूलों में विद्युत कनेक्शन नहीं है।
इस सम्बंध में बीईओ अजय तिवारी ने बताया कि विद्यालय में सभी तरह के निर्माण कार्य कायाकल्प योजना के तहत कराए जाने हैं। इसके लिए पंचायतीराज विभाग को पत्र भेजकर विद्यालयों की स्थिति से अवगत करा दिया गया है।
जबकि सहायक विकास अधिकारी नन्दलाल सिंह ने बताया कि 16 प्राथमिक विद्यालयों में चहारदीवारी का कार्य चल रहा है। 45 विद्यालयों में शौचालय की मरम्मत व नया निर्माण कराने के लिए वर्क आईडी जारी हो गई है। शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

110150cookie-checkनेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय में घोटाला 33में शौचालय नहीं
Editor

Recent Posts

बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में  कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान

बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में  कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…

21 hours ago

सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा

सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…

2 days ago

शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष

शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…

3 days ago

कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद

कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…

5 days ago

अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं

अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं अमिट रेखा…

6 days ago

बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत

बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखो रूपये…

7 days ago