सपहा-कसया/कुशीनगर
राज पाठक
कसया खण्ड के नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र पाण्डेय ने मंगलवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र कसया पर कार्यभार ग्रहण कर लिया।उन्होंने शिक्षको से सामंजस्य बिठाकर शासन की योजनाओ को धरातल पर उतारे जाने को प्राथमिकता बताई।उन्होंने शिक्षको,शिक्षामित्रों व अनुदेशको की समस्याओ का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान करने का भरोसा दिलाया।कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप मिशन प्रेणना,ई पाठशाला, मध्यान्ह भोजन की डाटा फीडिंग, udise की फीडिंग, ई मॉनीटिरिंग की प्राथमिकता शासन की प्राथमिकता में है। इसमे कोताही नही होगी।कार्यभार ग्रहण के उपरांत कार्यालय के कर्मचारियो के साथ समीक्षा बैंठक में भी बीईओ ने योजना व कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी ली व आवश्यक निर्देश भी दिए।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ राजेश शुक्ल,जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अविनाश,संजय यादव,विरेन्द्र राव,राजन तिवारी,शुभम तिवारी, नागेंद्र तिवारी,दुर्गेश यादव, हरीन्द्र कुमार चौरसिया,महेश कर्णधार,अनिरुद्ध तिवारी,प्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।