February 18, 2025

नौरंगिया में बहुजन समाज पार्टी का कार्यालय का हुआ उदघाटन

Spread the love

प्रभारी प्रत्याशी अपने संबोधन में कहा कि कार्यकर्ताओं के दम पर जीतेंगे चुनाव निसार अहमद सिद्दीकी

अमिट रेखा/अजय तिवारी /नेबुआ नौरंगिया

कुशीनगर खड्डा विधानसभा के अंतर्गत नौरंगिया में बहुजन समाज पार्टी का कार्यालय का हुआ उद्घाटन समारोह प्रत्याशी प्रभारी डा.निसार अहमद सिद्दीकी ने किया अनेकों कार्य करता रहे मैजुद खड्डा विधानसभा का चुनावी जनसंपर्क हर पार्टी का चल रहा बहुजन समाज पार्टी से डा.निसार अहमद सिद्दीकी को पार्टी ने टिकट दीया है सिद्दीकी ने बताया कि पार्टी ने जो हम पे विस्वास किया हम उस पर ही हर कार्य को पुरा करने का कोसिस करेंगे उदघाटन समारोह में कार्य कर्ताओं आभार जताया उदघाटन के समय प्रत्याशी डा. निसार अहमद सिद्दीकी, रमेश कुमार‌‌ मुख्य सेक्टर प्रभारी महेश प्रसाद विधान सभा अध्यक्ष दयानिधि मणि त्रिपाठी, अजीमुद्दीन अंसारी,प्रेम मौर्या, धनन्जय गोंड,व फहीम अहमद और भी रहें कार्य करता मैजुद रहे

114720cookie-checkनौरंगिया में बहुजन समाज पार्टी का कार्यालय का हुआ उदघाटन