ग्राम सभा बसडिला बुजुर्ग में स्वर्गीय मैनावती देवी की 10 वीं पुण्यतिथि मनाई गई
नारी शक्ति मां स्वरूपा शक्ति के बिना मनुष्य का जीवन पाना असंभव– पूर्व विधायक नंदकिशोर मिश्र
अमिट रेखा/कृष्णा यादव तहसील प्रभारी/तमकुही राज /कुशीनगर
तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के बसडिला बुजुर्ग गांव में श्रद्धा पूर्वक स्वर्गीय मैनावती देवी की 10 वीं पुण्यतिथि उल्लास एवं उत्साह के साथ मनाई गई इस अवसर पर पूर्व विधायक नंदकिशोर मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि मां की ममता की भरपाई हम कभी नहीं कर सकते जहां मां शब्द आ जाता वहीं ममता की प्यार धड़कने लगता है मां पिता से बढ़कर और कोई बड़ा नहीं हो सकता।
समाजसेवी संजय लाल श्रीवास्तव पत्रकार की निवास स्थान सेवरही विकासखंड के बसडिला बुजुर्ग में माता स्वर्गीय मैनावती देवी के स्मृति शेष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता इलियास अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि अपने पाल्य की इच्छाओं की पूर्ति केवल माँ ही कर सकती है मां के बिना पूरा जीवन अधूरा रहता है इस दशवीं स्मृति शोक के अवसर पर सपा नेता मधुर श्याम राय ने कहा की जो धरती पर आया है उसे एक दिन जाना है परंतु अपने पूर्वजों की पुण्यतिथि मनाना चाहिए इस अवसर पर उनके कार्यों का स्मरण करके पद चिन्हों पर चलने का प्रयत्न करना चाहिए मां की ममता से बड़ा कोई धर्म नहीं है।
स्वर्गीय मैनावती देवी की दसवीं स्मृति शेष के अवसर पर पूर्व विधायक नंदकिशोर मिश्र मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष सपा वरिष्ठ नेता इलियास अंसारी के हाथों कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी पत्रकार संजय लाल श्रीवास्तव द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया वही अतिथियों को तथा मीडिया से जुड़े लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में आयोजक समाजसेवी संजय लाल श्रीवास्तव द्वारा विस्तार से अपनी मां से मिली प्रेरणा को उपस्थित लोगों से साझा किया और एक बार फिर अपनी प्रतिज्ञा को दोहराया गया उन्होंने कहा कि मेरी मां हर एक व्यक्ति के चेहरे पर खुशी देखना पसंद करती थी वह कार्य मै हमेशा जरूरतमंदों के बीच करता रहूंगा।
कार्यक्रम को रामनरेश दुबे त्रिभुवन जयसवाल सुदामा साधु प्रिंस तिवारी धर्म लाल श्रीवास्तव संजय लाल श्रीवास्तव महेश सिंह कुशवाहा अजय श्रीवास्तव सहित तमाम वक्ताओं ने संबोधित किया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान लालमन यादव व मंच का सफल संचालन साहित्य विद नंदा पांडे ने किया।
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत