- *नागरमल अग्रवाल के जन्मोत्सव पर बच्चों में शिक्षण सामग्री वितरित कर पौधरोपण हुआ*
*नयी दिशा द्वारा प्राथमिक विद्यालय विशम्भरपुर में हुआ आयोजन*
अमिट रेखा /कसया कुशीनगर
नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा जन सहयोग से सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित करने के क्रम में गुरुवार को समाजसेवी दीपनारायण अग्रवाल के सहयोग से उनके पिता नागरमल अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर नगर पालिका परिषद कुशीनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय विशम्भरपुर में कार्यक्रम का आयोजन कर सभी बच्चों को कॉपी, कलम, रबर, पेंसिल, कटर आदि शिक्षण सामग्री भेंट कर पढ़ने व आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया एवं पर्यावरण संरक्षण के निमित्त विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी हुआ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते दिनेश यादव ने कहा कि जरूरतमंद बच्चों को नयी दिशा द्वारा जन सहयोग से शिक्षण सामग्री वितरित करना सराहनीय पहल है। इस अभियान के विस्तार की जरूरत है क्योंकि बच्चे देश के भविष्य हैं। उनकी पढ़ाई में सहयोग करना अत्यंत पुनीत कार्य है। श्री अग्रवाल को धन्यवाद जिन्होंने खुशी के अवसर पर बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित कराया।
कार्यक्रम का संचालन नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र, आगंतुकों का स्वागत प्रधानाध्यापक अमर प्रकाश पांडेय व आभार शिक्षिका सविता सिंह ने किया। इस अवसर पर नयी दिशा उपाध्यक्ष इंद्र कुमार मिश्र, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग के मंडल अध्यक्ष राजेश शुक्ल, जूनियर हाइस्कूल की प्रधानाध्यापिका पुष्पा सिंह, गीता शर्मा, चन्द्रपाल सिंह, हरीन्द्र चौरसिया, कृष्ण मोहन, दिलीप सिंह, इंदु देवी, सत्यभामा देवी, चंद्रजोता देवी, विद्या देवी, चानमतीया देवी आदि उपस्थि
त रहे।
More Stories
शोक संदेश
गोरखपुर की बड़ी खबर छिनकू दुबे हत्या कांड का साजिश कर्ता व हत्या आरोपी गिरफ्तार
बेरोजगारी से तंग युवक अब बनाने लगे अश्लील रील- नेता रबुद्दीन