October 10, 2024

नाबालिक से दुष्कर्म के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार

Spread the love

नाबालिक से दुष्कर्म के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार

अमिट रेखा सुनील पांडेय
मंडल प्रभारी गोरखपुर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक उत्तरी, क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के निर्देशन मे आज दिनांक 17.10.2021 को मै प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर सिंह मय हमराह का0 दातात्रेव सिंह, का0 प्रिन्स कुमार राय थाना हाजा से प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र, पेन्डिग विवेचना, तलाश वांछित अभियुक्त तथा अपराध व अपराधियों के सम्बन्ध में भोपा बाजार चौराहा पर वार्ता कर रहे थे कि मुखबीर खास ने आकर सूचना दिया कि मु0अ0सं0 401/2021 धारा 376/504/506 भादवि0 व 5(m)/6 पाक्सो एक्ट का अभियुक्त विकास पासवान पुत्र रामलाल निवासी ग्राम सरैया मरचहवा एम0पी0 टोला थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर कही जाने की फिराक में करमहा रेलवे ओवर ब्रिज के पास खड़ा है अगर जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है । मुखबीर सूचना पर विश्वास कर मुखबीर द्वारा बताये हुए स्थान पर करमहा रेलवे ओवर ब्रिज के पास पहुचने वाला था कि मुखबिर खास ने गाड़ी रुकवाया और कहा की ओवर ब्रिज के पास खड़ा व्यक्ति वही विकास पासवान है यह कहते हुए मुखबिर गाड़ी से उतर तेज कदमो से चला गया । तब हम पुलिस वाले गाड़ी से उतर कर ओवर ब्रिज के पास खड़े व्यक्ति के तरफ बढे तो हम पुलिस वालो को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे मौके पर 10-15 कदम जाते जाते समय 13.05 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । आवश्यक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय मे रिमाण्ड हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है ।नाम पता अभियुक्त -o विकास पासवान पुत्र रामलाल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी सरैया मरचहवा एम0पी0 टोला थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर पंजीकृत मुकदमा –
o मु0अ0सं0 401/2021 धारा 376/504/506 भादवि0 व 5(m)/6 पाक्सो एक्ट थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर गिरफ्तार करने वाली टीम –o प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर सिंह
o का0 दातात्रेव सिंह
o का0 प्रिन्स कुमार राय

102660cookie-checkनाबालिक से दुष्कर्म के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार