November 13, 2024

नाबालिक के साथ दुष्कर्म के आरोप मे वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Spread the love

नाबालिक के साथ दुष्कर्म के आरोप मे वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

अमिट रेखा/यूपी हेड /संजय कुमार 

जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के दिशा-निर्देश में, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, क्षेत्राधिकारी खजनी व प्रभारी निरीक्षक हरपुरबुदहट के नेतृत्व में उ0नि0 आशीष कुमार तिवारी मय हमराह का0 अभय कुमार यादव के रवाना होकर देखभाल क्षेत्र व मु0अ0सं0 123/2021 धारा 376/506 भादवि 3/4 पाक्सो एक्ट मे ग्राम सिसवाँ तिराहे पर पहुँचा तो जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त राजन विश्वकर्मा पुत्र चन्द्रभान विश्वकर्मा निवासी ग्राम सोपरा देवरिया थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर सिसवाँ माइनर पुलियाँ के पास खडा है तथा कही जाने के फिराक में है जो आसमानी कलर का स्वेटर व काले रंग की पैन्ट पहने हुए है । यदि जल्दी किया जाय तो पकडा जा सकता है । इस सूचना पर विश्वास करके उ0नि0 मय हमराही मय मुखबीर के साथ सिसवाँ माइनर पुलियाँ के पास अभियुक्त उपरोक्त को जुर्म मु0अ0सं0 123/2021 धारा 376/506 भादवि 3/4 पाक्सो एक्ट का बोध कराते हुए समय करीब 13.40 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । मा0 न्या0 के समक्ष पेश करने की कार्यवाही की जा रही है । तथा वैधानिक कार्यवाही करते हुए मा0न्या0 रवाना किया गया ।

107610cookie-checkनाबालिक के साथ दुष्कर्म के आरोप मे वांछित अभियुक्त गिरफ्तार