मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों द्वारा मू्र्ति विसर्जन के दौरान आयोजकों व श्रद्धालुओं का स्वागत ।
अमिट रेखा/ हारुन अली/फाजिलनगर, कुशीनगर
तुर्कपट्टी थाने के नगर पंचायत फाजिलनगर के पिपरा रज्जब हाईवे पर दिपावली पर्व पर स्थापित लक्ष्मी माता एवं गणेश जी की प्रतिमाओं को विसर्जन हेतु ले जा रहे भलुही ग्राम सभा के हिन्दु श्रद्धालुओ तथा आयोजको को मदरसे के समीप रोककर मदरसे के कर्मचारीयो एवम मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगो द्वारा फुल माला पहनाकर स्वागत कर भाईचारे का सन्देश दिया गया । साथ ही ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों सहित थानाध्यक्ष संजय कुमार ,मधुरिया चौकी प्रभारी जितेन्द्र राम को पर्व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मुश्लिम बर्ग के लोगो ने बधाई देकर भुरी भुरी प्रशंसा की । मुश्लिम सम्प्रदाय के लोगो ने मुर्तियो पर फुल अर्पण किया । हिन्दु बर्ग के श्रद्धालुओ को जलपान कराकर फुल माला से स्वागत किया । जो आस पास के गावो मे चर्चा का विषय बना रहा इस अवसर पर पिपरा रज्जब मदरसे के कार्यवाहक प्रधानचार्य जावेद अंसारी, स0अ0 असफाक अंसारी , जावेद अख़्तर, मैनुद्दीन अली,लिपिक जुनेद आलम सहित दर्जनों अध्यापक मौजूद रहे ।
फोटो हाईवे पर श्रद्धालुओ का स्वागत करते मुस्लिम युवक ।
मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों द्वारा मू्र्ति विसर्जन के दौरान आयोजकों व श्रद्धालुओं का स्वागत ।

1701410cookie-checkमुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों द्वारा मू्र्ति विसर्जन के दौरान आयोजकों व श्रद्धालुओं का स्वागत ।
More Stories
कुशीनगर में 3 कलयुगी बेटों ने ईंट से सिर कूंच बाप को उतारा मौत के घाट
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली