October 11, 2024

मुशहर व्यक्ति की लाश लेकर मुसहर समुदाय का धरना प्रदर्शन

Spread the love

अमिट रेखा
राज बरनवाल
जटहा बाजार / कुशीनगर

थाना जटहा बाजार क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटाई भरपुरवा के टोला गुरजवा के निवासी रोहित मुसहर पुत्र उधव मुसहर 25 उम्र वर्ष को चंद्रेश पुत्र छविला यादव कटाई भरपुरवा के ट्रैक्टर ट्राली से दबाकर भाग निकला मौके पर तत्काल मुसहर समुदाय की मृत्यु हो गई। मुसहर मंच कुशीनगर के तत्वाधान में राजू प्रसाद भील जिला अध्यक्ष के नेतृत्व ने लाश लेकर धरने पर बैठे गए खबर पाकर मौके पर एस डी एम खड्डा, थाना प्रभारी जटहा बाजार, लेखपाल, तहसीलदार खड्डा व ग्राम प्रधान एवम् समुदाय की 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया जो निम्न है मृत्यु मुसहर समुदाय के परिवार को दस लाख मुआवजा।2 आवासीय एवम् जोत पट्टा ।3 , सरकारी सुविधाएं दिलाया जाय।4 सरकारी नौकरी 5 , अभिजुक्त के उपर पंजीकृत मुकदमा 6, तत्काल प्रभाव से गिरफ्तारी किया जाय।
इस बिंदु पर सी ओ खड्डा ने आश्वासन दिया की तत्काल कार्रवाई होगी व मृत्यु व्यक्ति के परिवार को भरण पोषण सुविधा दिलाया जाएगा। इसके बाद लाश पी एम हेतू भेजा गया। इस धरना मे राजू प्रसाद भील, जिला अध्यक्ष , सलाहकार मंत्री सुरेश कुमार, मुखलाल प्रसाद ब्लॉक अघ्यक्ष, रमाशंकर प्रसाद, चौथी प्रसाद, राजेश कुमार, अजय कुमार ,आदि लोग उपस्थित रहे

111640cookie-checkमुशहर व्यक्ति की लाश लेकर मुसहर समुदाय का धरना प्रदर्शन