मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना कार्यक्रम आयोजित।

schedule
2021-03-19 | 07:46h
update
2021-03-19 | 07:46h
person
amitrekha.com
domain
amitrekha.com
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना कार्यक्रम आयोजित।
Editor March 19, 2021 1 min read


अमिट रेखा सुनील पांडेयब्यूरो महाराजगंज।अच्छी नियत होना अच्छी सफलता की पहचान मंडला आयुक्त- नेगेटिव कम पॉजिटिव अधिक से छात्र-छात्राएं करें तैयारी अवश्य मिलती है सफलता: डी एमफरेंदा महराजगंज 9 मार्च बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत परमेश्वर सिंह स्मारक पीजी कॉलेज मथुरा नगर आनंद नगर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडलायुक्त गोरखपुर जयंत नार्लिकर ने मांता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ योगी आदित्यनाथ ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत आईएएस आईपीएस यूपीएससी पीसीएस समेत अन्य क्षेत्र में परीक्षाओं की तैयारी के लिए अभ्युदय योजना का शुभारंभ किया था। जिसमें ऑनलाइन गाइड लाइन की व्यवस्था की गई थी। जिसमें इस योजना को बेहतर बनाने के लिए मा. मुख्यमंत्री ने उस योजना की लोगों को जागरूक करने के लिए अभ्युदय योजना कार्यक्रम आयोजित किया गया है।प्रेरणा है और बच्चों को भविष्य में अपना भविष्य तय करने के लिए यह योजना का शुभारंभ किया गया था जिससे हर बच्चा इमानदारी पूर्वक तैयारी कर इन क्षेत्रों में अपना वर्चस्व दिखाकर अपने देश व जिले का नाम रोशन कर सकता है विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी महराजगंज उज्जवल कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में छात्र एवं छात्राएं यदि तैयारी कर रहे हैं तो समस्या अनेकों अनेक आती हैं लेकिन सही लगन और लक्ष्य निर्धारित है तो निश्चित ही सफलता प्राप्त होती है। कालेज के प्राचार्य अशोक कुमार भारतीय ने कार्यक्रम में आये चार आईएएस पीसीएस समेत अन्य अधिकारियों को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र से सम्मानित किया। और प्राचार्य अशोक भारती ने सम्बोधित करते हुए कहा कि परमेश्वर सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज का अहो भाग्य है की चार आईएएस समेत अन्य अधिकारियों ने कालेज में मुख्य मंत्री अभ्युदय योजना कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम सम्बोधित करते हुए कहा की छात्र छात्राओं को जीवन के विभिन्न क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए निगेटिव कम पाज़िटिव सोच अधिक रखनी होगी तथा हर एक के जीवन सफर में उतार और चढ़ाव आते हैं लेकिन उसका सामना उसी स्पीड के साथ किया जाता है जिससे आने वाले समय में व्यक्ति को सफलता की प्राप्ति हो जाती है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ा है तो उसे उतनी ही समस्याओं का सामना करना पड़ा है तभी वह आगे बढ़ा कोई जरूरी नहीं कान्वेंट स्कूल से ही शिक्षा ग्रहण कर बच्चा आईएएस पीसीएस यूपीएससी की परीक्षा में सफल हो वहीं गांव के प्राइमरी स्कूल में पढ़ा हुआ छात्र हर क्षेत्र में विराजमान हैं जिनका उदाहरण आईएएस पीसीएस यूपीएससी पीसीएस जे से लगाया जा सकता है। मन में लगन एवं लक्ष्य निर्धारण है तो सफलता अवश्य मिलती है इस दौरान सीडीओ महराजगंज समाज कल्याण अधिकारी उप जिलाधिकारी फरेंदा राजेश जायसवाल राम नगीना सिंह प्रबंध समिति सलाहकार अरुण सिंह राणा वरिष्ठ लिपिक समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Like224 Dislike28
4985cookie-checkमुख्यमंत्री अभ्युदय योजना कार्यक्रम आयोजित।yes
Post Views: 519

More Stories

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
amitrekha.com
Privacy & Terms of Use:
amitrekha.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
21.12.2024 - 08:19:56
Privacy-Data & cookie usage: