मुआवजे की रकम कम बता किसानों ने किया प्रदर्शन
– राजाराम मिश्र मार्ग के चौड़ीकरण व विस्तारीकरण का मामला
अमिट रेखा/ पटहेरवा कुशीनगर/
गुरुवार को दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत धर्मपुर पर्वत में ग्रामीणों ने निर्माणाधीन पांच किमी लंबी सड़क के चौड़ीकरण का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि 3.3 किमी लंबी व 3 मीटर चौड़ी सड़क को पांच किमी लंबा व सात मीटर की चौड़ाई में विस्तार किया जा रहा है जिसकी आवश्यकता नहीं है। साथ ही प्रभावित किसानों के भूमि के मुआवजे की रकम भी कम है।
बताते चलें कि शासन द्वारा राजाराम मिश्र मार्ग की लंबाई बढ़ाकर चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है। यह कार्य 16.77 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। तीन किलोमीटर की दूरी में मिट्टी भरकर गिट्टियां गिरा दी गईं है। राजस्व प्रशासन द्वारा मुआवजा की रकम 58 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से आंकलन किया गया है। यह रकम प्रभावित किसानों को कम प्रतीत हो रही है।
राजापाकड़, दुमही, धर्मपुर, पर्वत छपरा, मठिया भोकरिया आदि गांवों के किसान राजेश्वर राय, आद्या राय, रजनीश मिश्र, सतीश मिश्र, अनिल मिश्र, मनंजय मिश्र, रामेश्वर शर्मा, वीरेंद्र राय, रोहित शुक्ल, संजय राय, अवधेश मिश्र, राजनारायण मिश्र, ज्ञांती देवी, सुभावती देवी, रमावती देवी आदि प्रदर्शन कर विरोध जताया। तहसीलदार चंदन वर्मा ने कहा कि पता करवा रहा हूं। किसानों की भूमि के मुआवजे रकम शासन द्वारा तय सर्किल रेट व निर्धारित गुणांक में होगा। किसानों का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।
गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…
खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…
बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…
बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…