मसीही कलीसिया बेरुआ चर्च में क्रिसमस के पूर्व हुई आराधना, कैंडल जलाकर शांति के लिए मांगी प्रभु यीशु से दुआएं
अमिट रेखा: गोल्डेन कुशवाहा
पडरौना,कुशीनगर । पडरौना क्षेत्र के परसौनी कल स्थित मसीही कलीसिया बेरुआ चर्च मे क्रिसमस के पूर्व आराधना की गई। इसमें देश प्रदेश और जनपद के लिए सुख शांति और अमन चैन के लिए प्रभु यीशु से प्रार्थना की गई। शुक्रवार की देर रात पडरौना क्षेत्र के परसौनी कल स्थित बेरुआ चर्च
में लोग परिवार के साथ चर्च में विशेष प्रार्थना करने पहुंचे। प्रार्थना सभा के दौरान फादर अमूल्य मसीह ने प्रभु यीशु के दिखाए मार्ग पर चलने की अपील की। उन्होंने सेवा व परोपकार कर असहायों की मदद को हमेशा तत्पर रहने को कहा। । बाहर प्रभु यीशु के जन्म दिन के पूर्व कैंडल जलाकर प्रभु से दुआएं मांगी गई। प्रार्थना सभा के उपरांत एक-दूजे को हैप्पी क्रिसमस कहकर बधाई देते हुए इन्होंने देश प्रदेश और अपने जनपद के लिए प्रभु यीशु से प्रार्थना की। इस दौरान यूनिट इंचार्ज ग्रेस थॉमस सुभान अली,हन्ना,सोनिया,रोजलीन,ज्योति,परसीस,अनूप,स्टीफन, समसन, जोयल,रोनित,सोलोमन राहुल मसीह,आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद
प्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र सिधुआ बाजार में हुआ उद्घाटन