October 12, 2024

मोतीपुर की जनता महान, विश्वाशो पर उतरूंगा खरा-झुन्नू बाबू

Spread the love

मोतीपुर की जनता महान, विश्वाशो पर उतरूंगा खरा-झुन्नू बाबू

अमिटरेखा /रमाशंकर सिंह / कुशीनगर

कुशीनगर-पश्चिमी चम्पारण जनपद के ठकरहा प्रखंड के ग्राम पंचायत मोतीपुर के मुखिया पद पर विजयी बनने के बाद जितेन्द्र मिश्र ऊर्फ झुन्नू बाबू ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा की मोतीपुर की जनता ने मुझे जो सम्मान आशीर्वाद दे कर चुनाव जिताया है उनके उम्मदो पर हमेशा खरा उतरने का प्रयास करूंगा।यह क्षेत्र गण्डक की विभिषिका से प्रत्येक वर्ष विपत्ति की पहाड़ बनकर आती है जिसको प्राथमिकता में रखकर स्थाई समाधान खोजने का प्रयास करूंगा ।आगे उन्होंने कहा कि हमेशा से मै मोतीपुर के सम्मानित जनता के सुख,दुख में लगा रहूंगा और ग्राम पंचायत मोतीपुर जो विकास से कोसों दूर है उसके विकास कार्यों को कराकर एक माण्डल के रूप में बनाने का प्रयास करूंगा ।प्रभुलाल यादव, किसना चौधरी,जितेंद्र चौधरी, मोतीलाल चौधरी,गम्मा चौधरीशारदा चौधरी, बलिराम यादव, गम्का चौधरी, रमाचौधरी ,धर्मेन्द्र चौधरी, खेखरूचौधरी, पूर्व वार्ड सदस्य अतिवल चौधरी, शिवनारायण यादव, धर्मेंद्र यादव, सीताराम यादव, नागेंद्र यादव, संतोष यादव, अनिरुद्ध चौधरी आदि समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।

111000cookie-checkमोतीपुर की जनता महान, विश्वाशो पर उतरूंगा खरा-झुन्नू बाबू