मार्ग दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत,बोलेरो चालक मौके से हुआ फरार
– चार पहिया वाहन की ठोकर से एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति कि मौत
मोतीपुर गाव में छाया मातम , चार बेटियों का पिता थे रियाजुद्दीन
अमिट रेखा नन्हे तिवारी
बघौचघाट देवरिया।। स्थानीय थाना क्षेत्र के जैदपट्टी स्थित लिटिल स्कॉलर्स एकेडमी स्कूल के सामने मोतीपुर निवासी रियाजुद्दीन पुत्र जब्बार उम्र 45 वर्ष को सामने से आ रही एक बोलेरो ने सीधी टक्कर मार दी और चालक फरार हो गया। ठोकर की वजह से उक्त व्यक्ति के सर में गंभीर चोट लगने की वजह से मौके पर मौत हो गई। मृतक व्यक्ति चार भाइयों में से तीसरे नंबर के थे। गांव में ही रहकर मजदूरी का कार्य कर अपने परिवार का पेट पालते थे। मृतक के दो लड़के और चार लड़कियां नाबालिक है। घटना की सूचना पाते ही घर के लोग दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए और मृतक का शरीर पकड़ कर रोने लगे यह नजारा देख सभी का हृदय द्रवित हो गया। पल भर में गाव में मातम छा गया । दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार राय ने शव का पंचनामा बनाकर कर पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया वही दुर्घटनाग्रस्त बोलेरों और मोटरसाइकिल को थाने ले गए। घटना की सूचना पाकर पूर्व प्रधान मोतीपुर नौशाद अहमद भी अपने छोटे भाई वसीम अहमद के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के परिवार के लोगो को संभाला प्रधान ने बताया कि रियाजुद्दीन बहुत गरीब परिवार का था किसी प्रकार अपने बच्चों का पालन पोषण करता था। कल ही रियाजुद्दीन मुंबई से वापस आया आज सुबह किसी कार्य से जा रहा था कि दुर्घटना की सूचना मिल गयी। उक्त मौके पर थाना प्रभारी के साथ उपनिरीक्षक सुमित कांत, का०राजीव कुमार,विप्तेष राय,गोविंद यादव आदि लोग मौजूद रहे। फरार चालक के सम्बंध में थाना प्रभारी से पूछे जाने पर बताया कि छान बिन की जा रही है। दोनो दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है।
More Stories
खैरात में नही होती थानाध्यक्ष की प्रसंसा
दूसरे दिन भी कृषी मंत्री ने कराई पकहा नदी की सफाई
विमुक्त घुमंतू जनजाति विकास परिषद के सदस्यों ने किया नवनिर्वाचित सांसद का स्वागत