October 8, 2024

मनरेगा पार्क का निरीक्षण करती सीडीओ अनुज मलिक

Spread the love

अमिट रेखा /सुगन्ध गुप्ता/बनकटा बजार/कुशीनगर 

गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड के दो गांवो में बन रहे मनरेगा पार्क का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए निर्माण कार्य किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी।
विकास खंड के बदुराव व भठही बुजुर्ग में मनरेगा पार्क का निर्माण हो रहा है जिसमे बच्चों के खेलने आदि की व्यवस्था किया जाना है। भठही बुजुर्ग में इस पार्क का निर्माण पन्द्रह कट्ठा के रकबे में लगभग 23 लाख रुपये के लागत से बनने वाले इस पार्क की औचक निरीक्षण करने पहुचीं मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक ने निर्माण कार्य का जायजा लिया और निर्माण कार्य मे तेजी लाने का निर्देष दिया। तथा पार्क के बगल में स्थिति पोखरे को देखने के बाद वहां सीढ़ी बनवाने का निर्देशदिया जिससे महिलाओं को छठ आदि पर्वो में पूजा पाठ करने में कोई परेशानी न हो सके। इसके बाद बदुराव पहुचीं सीडीओ ने वहां के निर्माण कार्य से संतुष्टि जताते हुए बताया कि निर्माण कार्य मे मानक का पूरा पूरा ख्याल रखा जाय जिससे इसके निर्माण कार्य की गुणवत्ता बेहतर हो सके। इस दौरान खंड विकास अधिकारी अब्दुल वहाब, एडीओ पंचायत अनिरुद्ध सिंह, एपीओ अविनाश गुप्ता, डीसी मनरेगा राकेश कुमार, ग्राम प्रधान सुमन शुक्ला, ग्राम प्रधान बदुराव मुन्ना कुशवाहा, सचिव ओमप्रकाश सिंह, चंद्रप्रकाश शुक्ला, प्रदीप गौंड, कमलेश प्रसाद आदर्श शर्मा,आदि लोग मौजूद रहे।

98380cookie-checkमनरेगा पार्क का निरीक्षण करती सीडीओ अनुज मलिक