पुलिस लाईन सभागार में आयोजित हुई मिशन शक्ति एवं सुरक्षित यातायात विषयक कार्यक्रम
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों एवं छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
यातायात नियमों का करें पालन, साथ में वाहनो के रखे सभी कागजात-एसपी
देवरिया(सू0वि0) 02 जनवरी।
एन्टी करप्शन कमेटी आफ इंडिया(एसीसीआई) के तत्वाधान में पुलिस लाईन सभागार में ‘‘सुरक्षित यातायात -नियमन जिंदगी का’’ एवं मिशन शक्ति के संबंध में कार्यक्रम आयोजत हुआ, जिसके मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अमित किशोर विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक डा0श्रीपति मिश्र सहित एएसपी शिष्यपाल सिंह, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, क्षेत्राधिकारी निष्ठा उपाध्याय, एआरटीओ राजीव चतुर्वेदी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित हुआ एवं निबंध लेखन में स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया, वही मिशन शक्ति, यातायात एवं वन स्टाप सेन्टर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को भी इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि दुर्घटनाओं में हर साल लाखों की जान चली जाती हैं यदि नियमो का पालन करे, सुरक्षा के उपायो को अपनाये तो इसमें काफी कमी आ सकती है व लोगो की जान बच सकत है। उन्होने सभी से यातायात नियमो के पालन किये जाने पर जोर दिया। उन्होने यह भी कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उनके स्वालम्बन के लिये मुख्यमंत्री के निर्देश पर मिशन शक्ति कार्यक्रम संचालित की गयी है जिससे कि बेटियों व महिलाओं में जागरुकता आये और वे स्वालम्बन एवं सशक्तिकरण की दिशा में कैसे आगे बढे उसमें अपनी अग्रणी भूमिका निभा सकें उन्होने मिशन शक्ति के प्रति जागरुकता लाने एवं महिलाओं के सम्मान सुरक्षा की दिशा में बढ चढ कर कार्य किये जाने की अपेक्षा सभी से कीं।
पुलिस अधीक्षक डा0श्रीपति मिश्र ने कहा कि यातायात नियमों की जानकारी होनी चाहिये तथा उसका पालन भी करना चाहिये। वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य रुप से करना चाहिये वही वाहन के सभी प्रपत्रों को लेकर साथ चलना चाहिये। उन्होने यह भी कहा कि कोविड-19 में सभी लोगो ने जागरुकता का परिचय देते हुए काफी मेहनत इससेे बचाव के लिये की गयीं । आगे भी मेहनत पर पानी न फिरे, इसके लिये कोविड-19 के दिशा निर्देशो का पालन करने की जरुरत है। उन्होने कहा कि शारदीय नवरात्र से चैत्र नवरात्रि तक मिशन शक्ति कार्यक्रम संचालित की गयी है। यह कार्यक्रम जन जन का आन्दोलन बने महिलाओं के मान सममान में ओर वृद्धि हो इसके लिये सभी कार्य करें। महिलाओं सशक्त स्वालम्बी बनाने के लिये इस अभियान को संचालित की गयी है, जिसको सफल बनाने में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होने यह भी कहा कि महिलाये अपने आप को उतना ही सशक्त महसूस करें जितना पुरुष करें। इसी भावना को जागृत करने के लिये मिशन शक्ति चालू की गयी है। उन्होने सभी थानाध्यक्षो को महिलाओ से जुडे मामलो का समाधान तत्परता से सम्मानजनक तरीके से किये जाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होने यातायात व्यवस्थाओं में पुलिस के सहयोग करने की भी अपेक्षा कीं।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह द्वारा यह जानकारी दी गयी कि विषम परिस्थियों में किसी भी सहायता के लिये यूपी 112, महिला हेल्पलाईन 1090, 181 पर सूचना दी जा सकती है, जिस पर प्राप्त हर सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही कर महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की जायेगी। अन्त में क्षेत्राधिकारी निष्ठा उपाध्याय ने आभार व्यक्त किया। संचालन ज्ञानेन्द्र द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में छात्रा एकता पाण्डेय, कुमकुम गौड, छात्र अमन यादव, विकास कुमार, स्वेता यादव, नीता प्रजापति, बिन्दु गुप्ता, शिल्पी शुक्ला, निबंध लेखान में निशा प्रजापति, दीप शिखा यादव, गौरी तिवारी, अमन यादव, अंकित यादव, स्वेता सुनैना, प्रतीभा मिश्रा, संध्या राजभर आदि को समानित किया गया वही निंबध लेखन में स्ािान प्राप्त करने वाले विद्यालय के छात्रों व उनके अध्यापको को भी सम्मानित किया गयां यातायात व्यवस्था के लिये टीएसआई रामवृक्ष यादव, वशिष्ट, कामधनी आदि को भी सम्मानित किया गया। वन स्टाप सेन्टर में काम करने वाली कर्मियों को भी मिशन शक्ति में उत्कृष्ठ कसार्य के लिये उन्हे सम्मानित किया गया। निबंध लेखन की प्रतियोगिता विद्यालयों में टीएसआई रामवृक्ष यादव द्वारा आयोजित कराया गया था।
इस मौके पर एन्टीकरप्शन कमेटी आफ इंडिया(एसीसीआई) के पदाधिकारियों यथा-लवलेश शुक्लाख् प्रदेश अध्यक्ष, ज्ञानेन्द्र सिंह जिला अध्यक्ष फतेहपुर, ओम प्रकाश द्विवेदी अध्यक्ष प्रयागराज आदि के द्वारा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह आदि भेट कर उन्हे सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कुन्ज बिहारी सिंह, आदिल अहमद, चन्द्रभान, अरविन्द, मुरारीलाल सदस्य/पदाधिकारी गण, महिला थानाध्यक्ष शोभा सिंह सौलन्की, आरआई प्रकाश चन्द्र पाण्डेय सहित छात्र छात्राये, अध्यापक गण एनसीसी कैडेट व पुलिस कर्मी गण आदि उपस्थित रहे।
कुशीनगर में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी,10 से अधिक छात्र-छात्राएं घायल अमिट रेखा गोल्डेन…
मसीही कलीसिया बेरुआ चर्च में क्रिसमस के पूर्व हुई आराधना, कैंडल जलाकर शांति के लिए…
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…