महिला ने लगाया एक व्यक्ति के उपर छेड़खानी का आरोप
अमिट रेखा नन्हे तिवारी
बघौचघाट देवरिया। स्थानीय थाना अंतर्गत एक गांव की महिला ने अपने ही गांव के युवक पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है महिला ने तहरीर के माध्यम से स्थानीय थाने पर यह बताया कि महिला के पति कहीं बाहर जाकर कमाते हैं। तबीयत खराब होने के कारण घर पर आ गये।पैसे के लेन देन को लेकर गाव का ही व्यक्ति मेरे पति के गैर मौज़ूदगी मे शाम के समय घर आ धमका और भद्दी भद्दी गाली देने लगा। घर पर केवल महिला की सास थी।व्यक्ति की गाली सुन महिला जब घर के दरवाजे पर आयी तो उक्त व्यक्ति ने महिला का हाथ पकड़ लिया और छेड़खानी करने लगा।जब महिला ने विरोध किया और चिल्लाने लगी तो उक्त व्यक्ति हाथ छोड़ फरार हो गया।महिला ने यह भी आरोप लगाया की उक्त व्यक्ति ने जान माल की धमकी भी दी। इस संबंध मे थाना प्रभारी प्रदीप अस्थाना ने बताया कि मामले की तहरीर मिली जाच की जा रही है।
More Stories
राजस्व की कमी को नही सुधार पा रही सरकार
कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही फिसले, पैर में आई मोच
युवाओं में देश भक्ति की भावना जगाता है खेल : सुजीत प्रताप सिंह