मेरे बढ़ते जनाधार से विपक्षी परेशान- पवन केडिया
भाजपा कार्यकर्ता ने फेसबुक पर गलत सूचना प्रसार करने पर दर्ज कराया मुकदमा
मानहानि का दर्ज कराएगे मुकदमा,पवन केडियाविधायक हाटा
हाटा / कुशीनगर
कुशीनगर जनता के बीच मेरी बढ़ती लोकप्रियता से विपक्षी पार्टियां के खेमे में बौखलाहट है मेरे बढ़ते जनाधार को देखकर वे अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं और कुछ फर्जी न्यूज़ एंकर मेरे खिलाफ जनता को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं जिससे जनता बखूबी वाकिफ है अभी जो मेरे खिलाफ खाद को लेकर गलत बयान बाजी चल रही है जो एकदम निराधार है और गलत है न्यूज़ दिखाने वाले के विरुद्ध एफआइआर भी दर्ज हो चुका है और उसके बिरुद्व मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इस प्रकार का घिनौना काम हमारे परिवार द्वारा कभी किया ही नहीं जा सकता है चाहे मैं विधायक रहूं या ना रहूं।
मेरी व मेरी पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में…
More Stories
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
सन्त रामदास यादव के स्मृति में रविवार को फलदार वृक्षारोपण
सिधुआ मदिंर का श्री कृष्ण डोल मेला पुलिस के कडे़ पहरे के बीच हुआ शकुंशल समपन्न