December 21, 2024

मेगा प्लान के तहत कुल 4500 लोगो को लगा कोविड का टीका

Spread the love

 

अमिट रेखा /अश्वनी कुमार सिंह/हाटा,कुशीनगर।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा व ब्लाक क्षेत्र के गांव में गुरुवार को सुबह से ही भीड़ कोविड के टीकाकरण के लिये एकत्रित हो गयी थी। सुबह 9 बजे से आन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करने के बाद लोगो को टीका लगना शुरू हुआ जो सांय 5 बजे तक मेगा अभियान के तहत कुल 4500 लोगों को टीका लगा।
लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से लाइन में लगकर अपनी बारी आने पर टीकाकरण कराये। सीएचसी पर तीन टीमो को लगाया गया था इसके फील्ड में चेगौना सोमाली में दो टीम,सोहसा पट्टी गौसी में दो टीम,नरकटिया में दो टीम,महुई बुजुर्ग में दो टीम,महुआडीह बैदौली में दो टीम,पकड़ी में एक टीम,हरिजन बस्ती पिपराही भड़कुलवा में एक टीम तथा करमही में एक टीम लगाई गई थी। सीएचसी व फील्ड में कुल सांय 5 बजे तक कुल 4500 लोगो को टीका लगा। सोहसा पट्टी गौसी में पूर्व प्रधान विपिन तिवारी के सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से कुल 538 लोगो को टीका लगा।
टीकाकरण टीम में आशुतोष मिश्र,प्रगति वर्मा,कुमकुम,रेखा,शार्बुन,खुशबू,समीना खातून,गीता,धर्मेन्द्र, कुसुम,जिया वर्मा, देवेन्द सिंह,नीलम,सुनीता,ब्रजेश उपाध्याय,पूनम गुप्ता,मनीषा आर्या,अमित श्रीवास्तव,मंजू यादव,शीला,दीपिका,राजकुमार चौधरी,पूनम पटेल,राकेश कुमार,सरोज,रम्भा,शाहजहां,
,तरन्नुम,कामिनीं विश्वककर्मा,शरतेन्दु शुक्ला,राजेश ओझा,अंजू,कांतिबाला,प्रीति,सपना,नेहा, पूनम वर्मा,प्रतिभा,प्रियंका निषाद,चन्दकेसरी गुप्ता,कार्तिक आदि उपस्थित रही।

98320cookie-checkमेगा प्लान के तहत कुल 4500 लोगो को लगा कोविड का टीका