मदरसा में दस्तारबंदी का आयोजन हुआ संपन्न* *दीनी व दुनियावी तालीम के प्रति मुसलमानों को जागरूक किया जाए*

schedule
2023-03-21 | 10:07h
update
2023-03-21 | 10:07h
person
amitrekha.com
domain
amitrekha.com
मदरसा में दस्तारबंदी का आयोजन हुआ संपन्न* *दीनी व दुनियावी तालीम के प्रति मुसलमानों को जागरूक किया जाए*
Editor March 21, 2023 1 min read

अमिट रेखा

राज बरनवाल

जटहां बाजार/ कुशीनगर

कुशीनगर जटहां बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत छात्रावास जहीरुल उलूम निशवा गर्ल्स मदरसा ग्राम पकहा लुकपुर जिला कुशीनगर में प्रांगण में जसने दस्तारबंदी व जलसा आयोजन किया गया इस प्रोग्राम में पैगंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की तालीमात के मुताबिक जिंदगी गुजारने पर जोर दिया महिलाओं का जलसा बसीरुन नेशा दीनी कॉन्फ्रेस नाम से हुआ। क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत हुई। नात व मनकबत पेश की गई। मुख्य अतिथि जिला अल्पसंख्यक कल्याण विशिष्ट अतिथि राजकुमार बरवार थाना अध्यक्ष जटहां बाजार वक्ता रोबिना निजामी इशरत फातिमा समशी आशिया खातून सम्शी शबाना निजामी साफिया सिद्दीकी रोशन सिद्दीकी साफिया सिद्दीकी ने कहा कि इबादत में लज़्ज़त तभी मिलेगा जब हमारे पास दीनी तालीम होगी। दीनी तालीम हमारी हर जगह रहनुमाई करती है और मुस्लिम समाज में सबसे बड़ी कमी दीनी व दुनियावी तालीम की है। दीनी व दुनियावी तालीम में हम बहुत पीछे हैं। लिहाजा दीनी व दुनियावी तालीम के प्रति मुसलमानों को जागरूक किया जाए।तालीम हासिल करने की कोई उम्र नहीं होती। लिहाजा सभी को झिझक छोड़ कर तालीम हासिल कर अल्लाह का नेक बंदी बनना चाहिए। लोगों को दीनी तालीम के साथ-साथ दुनियावी तालीम देकर खाने, पीने, उठने बैठने, सोने, बेहतर ‘, अख़लाक, साफ-सफाई, हलाल रिज़्क कमाने, अच्छा शहरी बनने व गुनाहों से बचने की भी तालीम भी हासिल करनी चाहिए। जलसे में तमन्ना जहरा शबाना खातून निजामी की दस्तारबंदी हुई अंत में सलातो सलाम पढ़कर मुल्क में अमनो अमान की दुआ मांगी गई। जलसे में प्रधानाचार्य सलमा खातून हाजरा खातून राबिया खातून रबेतुन नेशा बसीरुन नेशा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं ।

Advertisement

Like224 Dislike28
13681cookie-checkमदरसा में दस्तारबंदी का आयोजन हुआ संपन्न* *दीनी व दुनियावी तालीम के प्रति मुसलमानों को जागरूक किया जाए*yes
Post Views: 174
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
amitrekha.com
Privacy & Terms of Use:
amitrekha.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
20.08.2024 - 10:41:25
Privacy-Data & cookie usage: