September 7, 2024

मौसम में बदलाव से बढ़े डायरिया के मरीज

Spread the love

 

मौसम में बदलाव से बढ़े डायरिया के मरीज

 

 

अमिट रेखा /शमसाद अंसारी कसया /कुशीनगर

 

कुशीनगर बदलते मौसम में कभी गर्मी कभी सर्दी के वजह से लोग बीमार हो रहे हैं। यही कारण है कि जिला अस्पताल में डयरिया व घबराहट के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है। इनमें बच्चों की भी संख्या अच्छी खासी है।जिला अस्पताल की ओपीडी में 1267 लोगों ने बुधवार को पंजीकरण कराकर उपचार कराया, जिनमें डायरिया और घबराहट के मरीजों की संख्या सर्वाधिक रही। करीब दो दर्जन अभिभावक अपने बीमार बच्चों को लेकर जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचे थे। जांच के बाद 11 बच्चों की हालत गंभीर पाई गई। यह सभी डायरिया व बुखार से पीड़ित थे। उन्हें वार्ड में भर्ती किया गया। वहीं जनरल वार्ड में भी उल्टी दस्त के 58 मरीज पहले से भर्ती थे, जिनका इलाज चल रहा था। उमस भरी गर्मी और फिर नमी होने से उल्टी-दस्त, वायरल फीवर व घबराहट के मरीज बढ़ गए हैं। ज्यादातर बच्चे डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल में इन दिनों उल्टी-दस्त व वायरल बुखार के मरीजों से ओपीडी भरी रह रही है। सभी वार्ड भी फुल चल रहे हैं। मरीजों को ड्रिप चढ़ाने के बावजूद भी राहत नहीं मिल रही है।इसकी मुख्य वजह बासी भोजन व बाजार की तली भुनी तथा तेल व मसालेदार चीजें खाना है। डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच के बाद बदलते मौसम में बाजार की तेल व मसालेदार तली, भुनी, खुली चीजें और बासी भोजन से परहेज करने की सलाह दिया जा रहा है। डॉक्टरों ने घरों में नियमित सफाई करने और आसपास पानी एकत्र न होने देने तथा उल्टी-दस्त होने पर गुनगुने पानी में ओआरएस का घोल पीने की सलाह दी है। बीमारी के लक्षण नजर आने पर तुरंत मरीज को चिकित्सक को दिखाने को

कहा।

162920cookie-checkमौसम में बदलाव से बढ़े डायरिया के मरीज