अमिट रेखा/अजय तिवारी/नेबुआ नौरंगिया/ कुशीनगर
नौरंगिया स्थित राजेश मणि इण्टर कॉलेज में 73वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूम – धाम से मनाया गया।कार्यक्रम का प्रारम्भ कालेज के प्रधानाचार्य श्री प्रवीण कुमार दुबे जी द्वारा ध्वज़ शिष्टाचार से प्रारम्भ किया गया तथा भारत माता एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया।ततपश्चात भारत माता की मनमोहक झाँकी निकाली गयीं जिसमें भारत माता की जय!,वंदे मातरम!! के नारे से समस्त नौरंगिया गूंज उठा।झाँकी के कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र/छात्राओं सहित गांव के लोगो मे भी देश प्रेम का जज़्बा एवं उत्साह देखने को मिला।झाँकी में भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करने वाले महापुरुषों ,एवं देश की स्वतंत्रता एवं अखण्डता के लिए कुर्बान होने वाले अमर शहीदों को याद किया गया। कार्यक्रम मे प्रधानाचार्य जी द्वारा गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला गया तथा कोरोना काल की भयावह स्थिति में अपने आप को सुरक्षित रखने हेतु निर्देश दिया गया,एवं जो भी छात्र पहली बार मतदाता बने उन्हें मतदान के बारे में उत्साहित करते हुए मत देने का आग्रह किये और देश के निर्माण में उनकी अहम भूमिका को भी समझाए ।अंत मे बच्चो को मिष्ठान वितरित किया गया।
कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार दूबे, उप प्रधानाचार्या दुर्गा गुप्ता,अभय जायसवाल,संदीप श्रीवास्तव,अजित शाही,रविन्द्र जायसवाल, शिखा रॉय, शिवानी मिश्रा, मंशा अग्रहरी,सूरज गुप्ता,नलिन श्रीवास्तव, राज पाण्डेय, लल्लन कुशवाहा,नूरहसन अंसारी धनञ्जय मिश्रा,आलोक एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।
More Stories
भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ