बाइक भी की जप्त
अमिट रेखा – इमरान अंसारी
मेहरौना – लार – देवरिया
मैरवा थाना क्षेत्र के धरनी छापर चेक पोस्ट से शुक्रवार के दिन मैरवा पुलिस ने शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया तथा एक बाइक भी जप्त किया, वही तीनो धंधेबाज शराब लेकर यूपी से बिहार में प्रवेश कर रहे थे कि तभी पूर्व से धरनी छापर चेक पोस्ट पर चल रही जांच के दौरान शक के आधार पर रोका गया, जांच के क्रम में तीनों शराब तस्करों के पास से 100पीस बंटी बबली शराब बरामद किया गया तथा एक बाइक को भी मैरवा पुलिस ने जप्त कर लिया गिरफ्तार तस्करों की पहचान आसाव थाना क्षेत्र के खरदरा गांव के विनोद कुमार यादव तथा दरौली थाना क्षेत्र के गुमवार गांव के मुकेश साहनी और विश्वजीत यादव के रूप में हुई। वही एक शराब तस्कर के द्वारा एटीएस कमांडो नामक लिखे बाइक के द्वारा शराब तस्करी किया जा रहा था, बरहाल। वही इस युवक से मैरवा पुलिस गहन पूछताछ कर रही है।
More Stories
उपाध्याय ने सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा में समर्पित कर दिया – जीपु शाही
खबर विस्तार से… कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर
कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर…..