मैजिक पलटने से वाहन चालक समेत दो नर्तकियां घायल
कोटवा से ऑर्केस्ट्रा पार्टी लेकर जाते समय कोतवाली पडरौना क्षेत्र के बसहियां चौराहे पर मंगलवार की रात अनियंत्रित होकर मैजिक सड़क किनारे पलटी से
अमिट रेखा: गोल्डेन कुशवाहा
पडरौना,कुशीनगर । मंगलवार की रात में पडरौना दुदही मार्ग पर बसहिया गांव के गायत्री मंदिर के पास एक ऑर्केस्ट्रा पार्टी ले जाते समय अनियंत्रित होकर मैजिक सड़क किनारे पलटने से वाहन चालक समेत दो नर्तकीयां घायल हो गई। घायलो को नजदीकी अस्पताल भेजा गया। इसके बाद यहां के चिकित्सकों ने इनकी हालत को देख इन्हे रेफर कर दिया।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोटवा से एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले मैजिक वाहन में बैठे आर्केस्ट्रा पार्टी के कलाकारों का ग्रुप कोतवाली पडरौना क्षेत्र में किसी कार्यक्रम में जा रहा था। सिधुआ बाजार के आगे बसहिया बनबीरपुर गांव के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। वाहन पर बैठे आर्केस्ट्रा कलाकार गाड़ी के नीचे आने से घायल हो गए। इसमें वाहन चालक सहित नर्तकी सोनी औ सानिया गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलो में दोनों नर्तकियों को नजदीकी सिधुआ बाजार स्थित एक अस्पताल पर भेजा गया,जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल से अब कोटवा में नर्तकीयों का इलाज हो रही हैं। इस संबंध में चौकी प्रभारी सिधुआ बाजार धीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि घायलों को तत्काल इलाज के लिए भेजा गया। इसमें नर्तकी सानिया का हाथ फैक्चर हो गया,जबकी सोनी को सीने में छोटे आई है ।
महिला सुरक्षा टीम ने जीनियस पब्लिक स्कूल सिधुआँ स्थान में छात्राऔ को महिला सुरक्षा के…
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा देवरिया की मासिक बैठक संपन्न…
दो बूंद जिंदगी की नगरपालिका परिषद पडरौना अध्यक्ष विनय जायसवाल अमिट रेखा/गोल्डन कुशवाहा/पडरौना पल्स पोलियो…
सैकड़ों की संख्या में तुरैहा समाज के महिला व पुरुषों तहसील मुख्यालय पहुँचे धरना प्रदर्शन…
परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को दी गई श्रद्धांजलि अमिट रेखा /गोडरिया…
तमकुही राज तहसील दिवस आयोजन पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने आए हुए फरियादियों…